जुबिली न्यूज डेस्क
बेंगलुरू में दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसा मामला सामने आया है। एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में मृत पाये गए हैं। इसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है।
बेंगलुरु के ब्यादरहल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। सभी सदस्यों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले थे। पुलिस के अनुसार संभवत: चार दिन पहले इनकी मौत हुई है। ये भी आशंका जताई जा रही है कि ये मौते आत्महत्या है।
मृतकों की पहचान भारती (51 वर्ष), उनकी बेटियों सिंचना (34) और सिंधुरानी (34), उनके बेटे मधुसागर (25) और एक बच्चे के रूप में हुई है। घर में दो साल की बच्ची प्रेक्षा भी मिली थी।
यह भी पढ़ें : टीएमसी ने कांग्रेस को दिखाया आइना, जानिए सोनिया-राहुल के बारे में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया : शास्त्री के बाद अगला हेड कोच कौन?
यह भी पढ़ें : कोरोना: देश में बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, 281 की मौत
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को अस्पताल भेजा गया है। घटना के वक्त भारती के पति शंकर घर पर नहीं थे।
पुलिस मामले की कर रही जांच
इस मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक ने शुक्रवार शाम को पुलिस को फोन किया। उन्होंने सूचित किया कि किरायेदारों का फोन नहीं मिल रहा है और घर पर ताला लगा हुआ है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (पश्चिम) संजीव एम पाटिल ने कहा, “पुलिस घर से सुसाइड नोट सहित अन्य सबूत तलाश रही है। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पड़ोसियों को तीन-चार दिनों के बाद भी घटना का पता कैसे नहीं चला।”
यह भी पढ़ें : PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…
यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज
आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, यह अभी तक निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।