Monday - 28 October 2024 - 12:18 PM

PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान में काफी समय से इंटरनेशनल  क्रिकेट नहीं हो रहा है। दरअसल 3 मार्च 2009 को श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ था। उसके बाद से वहां पर कोई बड़ी क्रिकेट सीरीज नहीं हो पायी है।

इतना ही नहीं विश्व क्रिकेट की कई टीमें वहां से जाने से बचती है। हालांकि न्यूजीलैंड की क्रिकेट वहां पर पहुंच गई और दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में शुक्रवार से वनडे सीरीज का आगाज होना था। मुकाबला शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही न्यूजीलैंड ने ने बड़ा कदम उठा लिया है और पूरे दौरे से अपना नाम वापस भी ले लिया।

इतना ही नहीं अब न्यूजीलैंड की टीम वापस अपने देश लौटने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों के स्वदेश वापसी का इंतजाम किया जा रहा है।

उधर न्यूजीलैंड ने इस दौरे से क्यों हटने का फैसला किया है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से बताया गया है कि कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों से दौरे को रद्द करने का बड़ा फैसला कर डाला है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था।

यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी

यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं

यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो

उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना ​​है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है।

पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच रावलपिंडी में तीन वनडे और लाहौर में 5 टी20 मुकाबले खेले जाने थे। उधर न्यूजीलैंड के अचानक से दौरे से हटना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका है। इसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है।

पाक बोर्ड ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि इससे पहले आज, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया था और उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।

बयान में आगे कहा गया कि पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।कीवी टीम के साथ सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट है।

पीसीबी निर्धारित मैचों को जारी रखने को तैयार है। हालांकि, पाकिस्तान और दुनिया भर के किगकेट प्रेमी आखिरी मिनट में सीरीज के स्थगित होने से निराश होंगे।

  • न्यूजीलैंड टीम 12 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी
  • न्यूजीलैंड टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर थी
  • कीवी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस्लामाबाद हवाई अड्डे से होटल पहुंचाया गया था

बता दे कि 3 मार्च 2009 को श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ था। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम उस वक्त लाहौर में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल रही थी तभी ये हमला हुआ था और टीम तीसरे दिन के खेल के लिए अपने होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तब 12 नकाबपोश आतंकियों ने उनकी टीम बस पर हमला कर दिया था।

श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे। इसके बात कई टीम पाक का दौरा करने से बचती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com