जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह पूरे प्रदेश में काफी तबाही देखने को मिली है। इतना ही नहीं बारिश लोगों पर काल बनकर टूटी है और 15 लोगों की जिंदगी भी खत्म हो गई है।
उधर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिन बारिश ऐसे ही होने की संभावना है।
इस वजह से प्रदेश सरकार ने इस तरह का बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार की सुबह से लगातार यूपी के कई शहरों में बारिश का कहर टूटा है और जानकारी मिल रही है कि कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
इसमें रायबरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर,अयोध्या शामिल हैं। दूसरी ओर अन्य शहरों से बारिश की वजह से काफी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है। सडक़ों पर जलभराव देखने को मिल रहा है और कई जगहों पर रास्ते बंद होने की खबर है।
इसके साथ लोगों को अपने घरों पर कैद होने पर मजबूर होना पड़ा है। यूपी की राजधानी में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम
यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के बच्चे का सामने आया बर्थ सर्टिफिकेट, पिता को लेकर सस्पेंस खत्म
यह भी पढ़ें : आप का ऐलान-यूपी में सरकार बनी तो हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
बारिश की वजह से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में मकान गिरने की वजह से कई लोगों की जान चली गई है। इसके बाद यूपी सरकार ने तय किया है कि वो अगले दो दिन सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखेंगा।
दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की सूचना है। अगर इसी तरह से लगातार बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में और मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।