जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चीन की हरकतों से आप कितना भी आजिज़ हों मगर उसकी टेक्नालाजी को इग्नोर नहीं कर सकते. चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कम्पनी शियोमी ने एक ऐसा चश्मा लांच कर दिया है जिसे हर कोई हासिल करना चाहेगा. यह स्मार्ट चश्मा जब आपके चेहरे पर सजेगा तो सामान्य सनग्लास ही लगेगा मगर इसमें जो सिस्टम हैं उसका फायदा लगाने वाले को ही होगा.
शियोमी के इस स्मार्ट चश्मे में सेंसर है, पांच मेगा पिक्सल का कैमरा है, इसके जरिये किसी भी भाषा में ट्रांसलेशन किया जा सकता है. इसके ज़रिये काल की जा सकती है. मैसेज किये जा सकते हैं. एक लाइन में कहें तो जो काम मोबाइल फोन से होते हैं वह सभी इस चश्मे के ज़रिये अंजाम दिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पकड़े गए आतंकियों के मंसूबे तो बड़े खतरनाक थे
यह भी पढ़ें : 200 करोड़ की रंगदारी हवाला कारोबारी ने देश-विदेश में खपा दी
यह भी पढ़ें : बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की हालत बिगड़ी मेडिकल कालेज में भर्ती कराये गए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पहली बार देखी ट्रोल होती सरकार
शियोमी का यह स्मार्ट चश्मा सबसे पहले चीन के नागरिकों को हासिल होगा. चीन की डिमांड पूरी करने के बाद यह चश्मा ग्लोबल मार्केट में कदम रखेगा. इस स्मार्ट चश्मे की खासियत यह है कि इसके ज़रिये ऑडियो को टेक्स्ट में कन्वर्ट किया जा सकता है. इस चश्मे में आप अलार्म सेट कर सकते हैं. ऑफिस के ज़रूरी एप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके ज़रिये वह सभी ज़रूरतें पूरी की जा सकती हैं जो स्मार्ट फोन पूरी करता है.