जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल में बीजेपी ने कई मुख्यमंत्रियों को बदला है। इसको लेकर नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने राजस्थान में एक समारोह के दौरान कहा कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वो इसलिए परेशान रहते हैं कि पता नहीं कब हटा दिया जाए। नितिन गडकरी के इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है।
नितिन गडकरी ने कहा कि आजकल हर किसी की समस्या है, हर कोई दुखी है। विधायक इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए. मंत्री इसलिए दुखी हैं, क्योंकि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला। अच्छे विभाग वाले इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। जो मुख्यमंत्री बन पाए वो इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब रहेंगे और कब जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है।
यह भी पढ़े : एक तस्वीर धुंधली ही सही,मगर यह भी है आज के अफगानिस्तान की
यह भी पढ़े : BJP के लिए चेहरा नहीं सत्ता है महत्वपूर्ण !
यह भी पढ़े : विजय रूपाणी के इस्तीफा देने की क्या है वजह?
नितिन गडकरी का यह बयान इसलिए भी चर्चा में आ गया है क्योंकि हाल में बीजेपी ने विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री पद छोडऩा पड़ा है और उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को नया सीएम बनाया गया है।
राजस्थान की विधानसभा द्वारा आयोजित समारोह में नितिन गडकरी ने आगे कह है कि राजनीति का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के जीवन में बदलाव लाना ही है, लेकिन आजकल इसे सिर्फ सत्ता हथियाने से जोडक़र देखा जाने लगा है। लोकतंत्र का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का है।
बता दे कल ही विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के नये सीएम का ऐलान बीजेपी ने रविवार को कर दिया था। इसके साथी भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये सीएम बनाया गया है । घाटलोडिया सीट से विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव खुद विजय रुपाणी ने किया था।