जुबिली स्पेशल डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड के मसूरी से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को मसूरी में स्थित कैम्पटी फॉल में 200 से ज्यादा पर्यटक उस समय बाल-बाल बच गए है जब यहां पर अचानक से भारी बारिश के बाद फॉल में अचानक पानी बढ़ गया और यहां पानी की बेहद तेज धार बहने लगी।
अगर कोई भी इसकी चपेट में आता है तो उसका बच पाना मुश्किल होता। बताया जा रहा है कि कैम्पटी फॉल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बारिश हुई और इसके बार पूरे परिसर में पानी बढ़ गया और पानी की बेहद तेज धार देखने को मिलने लगी।
हालांकि मौके पर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और वहां पर स्थानीय प्रशासन की मदद से फॉल में नहा रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
कैम्पटी फॉल में सोमवार को भारी पर्यटक मौजूद थे और मौसम का मजा ले रहे थे। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में पर्यटक फॉल के नीचे और झील में नहा रहे थे लेकिन किसी को पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बारिश का अंदाजा नहीं था।
यह भी पढ़े : कई मोर्चों पर अकेले लड़ते राहुल
यह भी पढ़े : अमेरिका के पलायन- इतिहास का नया अध्याय
उधर कैम्पटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई भारी बारिश की जानकारी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल को पहले ही मिल गई थी और उन्होंने बगैर देर किये वहां स्थानीय प्रशास के साथ पहुंचे और सैलानियों को झील से बहार निकाल लिया गया और किसी सुरक्षति स्थान पर भेजा।
उधर स्थानीय मीडिया की माने तो इस दौरानदो पर्यटक और कुछ पुलिस कर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंसे जाने की बात कही जा रही है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि वक्त रहते इनको सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम चार बजे मसूरी में भारी बारिश के बाद ये हालात पैदा हुए है। उधर मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है।