जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी व्यापार सभा के चित्रकूट में हुए मंडलीय सम्मेलन में व्यापारियों ने बीजेपी सरकार के संवेदनहीन रवैये पर काफी नाराजगी जताई. व्यापारियों ने कहा कि व्यापारियों को पहले नोटबंदी से तोड़ा गया इसके बाद विसंगतिपूर्ण जीएसटी को लाया गया. कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान बिजली के फिक्स चार्ज को वसूला गया. व्यापार के लिए लिए गए ऋण का ब्याज भी माफ़ नहीं किया गया. व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है. क़ानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है.
समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने सम्मेलन में कहा कि मौजूदा सरकार ने व्यापारियों की हालत बहुत बिगाड़ दी है. प्रशासन और माफिया का गठजोड़ रंगदारी वसूलने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में व्यापार की असीमित संभावनाएं हैं मगर सरकार उसे नज़रंदाज़ कर रही है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में चित्रकूट मंडल के क्रशर उद्योग, गिट्टी मौरंग एसोसियेशन, पर्यटन व होटल व्यवसाय से सम्बंधित व्यापारियों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपे. समाजवादी पार्टी के महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी अपना सम्मान समाजवादी पार्टी में महसूस कर रहा है. आने वाले चुनाव में व्यापारी निर्णायक भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़ें : एक हज़ार बारातियों का नाच गाना फिर शानदार खाना कोरोना के दौर में ऐसा उत्साह कहीं न देखा होगा
यह भी पढ़ें : संघ प्रमुख ने मुसलमानों से कहा वो संघ की शाखा में आयें
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य में सुधार के बाद सीतापुर जेल भेजे गए आज़म खां
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
समाजवादी व्यापार सभा के इस सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष नन्द किशोर शिवहरे, हमीरपुर के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महोबा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू, बांदा के जिलाध्यक्ष अशोक भगनानी, पुष्पेन्द्र सिंह, राजबहादुर पाल, प्राण सिंह यादव, संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, नीलम गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, सिद्ध गोपाल साहू और चिडैया प्रजापति आदि व्यापारी नेता मौजूद थे.