जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के सियासत में उस समय हलचल मच गई जब यह खबर सार्वजनिक हुई कि विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सुबह सीएम रूपाणी प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे तो किसी को अंदाजा नहीं था कि शाम होते-होते उनकी कुर्सीचली जाएगी।
हालांकि काफी समय से विजय रूपाणी को हटाए जाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन उन्होंने आज इस्तीफा क्यों दिया इसको लेकर अटकलबाजियों का दौर तेज है।
अब सवाल गुजरात का अगला सीएम कौन होगा। इसको लेकर अटकले तेज हो गई है। बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी के कई नेता है जो सीएम की कुर्सी की दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का नाम फिलहाल सबसे ऊपर है।
माना जा रहा है कि बीजेपी उनके नाम पर विचार कर सकती है। उनके आलावा केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सीआर पाटिल गुजराज के नये मुख्यमंत्री की दौड़ में है।
यह भी पढ़े : व्यंग्य / बड़े अदब से : चिन्दी चिन्दी हिन्दी
यह भी पढ़े : मुंबई में एक और ‘निर्भया’ ने तोड़ा दम
यह भी पढ़े : पानी-पानी हुई दिल्ली
बता दें कि मनसुख मंडाविया हाल में ही केंद्रीय स्वास्थ्य बने है। उन्हें गुजरात की सीएम बनाने को लेकर अटकले तेज हो गई है। इसके अलावा, गोरधन जदाफिया का भी नाम को लेकर बीजेपी विचार कर सकती है।
यह भी पढ़े : महंगाई की मार : LPG सिलेंडर के बाद अब इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !
यह भी पढ़े : इन शर्तों के साथ करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना
उधर बीजेपी एक वर्ग की माने तो प्रफुल पटेल एक नया नाम हो सकता है। लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के सीएम बनने को लेकर अटकले तेज है। अब देखना होगा कि विधायक दल की बैठक बीजेपी किसको सीएम के तौर पेश करती है।
बीजेपी से जुड़े सूत्र की माने तो नितिन पटेल पर भी बीजेपी दाव लगा सकती है। नितिन पटेल गुजरात के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं जबकि गुजरात सरकार में साल 2001 में वित्त मंत्री बनाया गया था। ऐसे में उनके नाम को लेकर बीजेपी में आम राय बन सकती है।