- 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप: तीसरा दिन
- आर्यावर्त अकादमी, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु भी अंतिम आठ में
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश, पिछली बार की विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी और उपविजेता हरियाणा सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु ने 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। क्वार्टर फाइनल में पिछली बार की कांस्य पदक विजेता उत्तर प्रदेश का मुकाबला आंध्र प्रदेश से होगा।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस चैंपियपनशिप में शुक्रवार को मेजबान उत्तर प्रदेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 24-13 गोलो से मात दी। इस मैच में यूपी की लड़कियों ने बेहतरीन खेल दिखाया तो चंडीगढ़ की टीम ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी।
मध्यांतर तक 13-8 से आगे रही मेजबान को प्रतिद्वंद्वी टीम लगातार छकाती रही। अंत में उत्तर प्रद्रेश ने खिलाड़ियों के तालमेल भरे खेल के सहारे जीत से क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। उत्तर प्रदेश की ओर से शीतल व आरूषि ने सर्वाधिक 6-6 गोल दाग कर उम्दा खेल दिखाया। वहीं आराधना, आरती, मोनी व राधना ने तीन-तीन गोल किए।
दूसरी ओर पिछली विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) ने विजेताओं की तरह खेल दिखाते हुए ओडिशा को 27-6 गोल से मात दी। मध्यांतर तक आर्यावर्त की टीम 17-3 से आगे थी हालांकि मध्यांतर के बाद ओडिशा ने शानदार डिफेंस के सहारे उन्हें खासी चुनौती दी लेकिन हार को टाल नहीं सकी।
विजेता की ओर से प्रियंका ने सर्वाधिक 8 गोल दागे। भावना ने 6, संजना ने तीन जबकि जस्सी व वंशिका ने दो-दो गोल दागे। ओडिशा से जी. ज्योति व संध्या ने 2-2 गोल किये।
एक अन्य मैच में पिछली उपविजेता हरियाणा ने तेलंगाना को 29-6 गोल से मात दी। मध्यांतर तक हरियाणा 16-3 गोल से आगे थी। हरियाणा से मोनिका व गौरव ने 6-6, सुरक्षा ने 5, मीनू ने चार, प्रिया ने तीन जबकि नम्रता ने दो गोल दागे।
अन्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलो में बिहार ने गुजरात को 13-5 से, पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 12-5 से, राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 15-5 से, आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को 19-6 से और तमिलनाडु ने केरल को 10-8 से गोल से हराया।
आज के मैचों में तमिलनाडु की पवन कुमारी, आंध्र प्रदेश की राखी, राजस्थान की वर्षा और पश्चिम बंगाल की मौमिता राय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी। इन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के एडीआरएम संजय यादव ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
इस चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी यूनिवर्सिटी, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ईरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप है।
शुक्रवार को चैंपियनशिप के तीसरे दिन सुबह के सत्र में प्री क्वार्टर फाइनल खेले गए जबकि बारिश के चलते मैदान की स्थिति के कारण शाम के सत्र में होने वाल क्वार्टर फाइनल नहीं हो सके। अब यह मैच शनिवार सुबह के सत्र में खेले जाएंगे। दूसरी ओर शाम के सत्र में सेमीफाइनल व प्लेसिंग मैच होंगे।
प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम
- आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने ओडिशा को 27-6 से हराया
- बिहार ने गुजरात को 13-5 से हराया
- पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 12-5 से हराया
- राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 15-5 से हराया
- उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 24-13 से हराया
- आंध्र प्रदेश ने महाराष्ट्र को 19-6 से हराया
- तमिलनाडु ने केरल को 10-8 से हराया
- हरियाणा ने तेलंगाना को 29-6 से हराया
क्वार्टर फाइनल लाइन अप-11 सितम्बर, 2021 (सुबह का सत्र)
- आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी बनाम बिहार
- पश्चिम बंगाल बनाम राजस्थान
- उत्तर प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश
- तमिलनाडु बनाम हरियाणा