Wednesday - 30 October 2024 - 6:25 PM

मूर्ति स्थापना के साथ गणेश महोत्सव शुरु, आज चढ़ेगा बप्पा को गजरा

लखनऊ । श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से 16वां श्री गणेश महोत्सव शुक्रवार को श्री श्याम सत्संग भवन महानगर में शुरु हुआ। कार्यक्रम की शुआत प्रातः 9 बजे विधिविधान से ‘‘मनौतियों के राजा’’ की मूर्ति स्थापना, श्रंगार एवं पूजन के साथ हुई।

आचार्याे ने मंत्रों के साथ मूर्ति स्थापना कराई। मूर्ति स्थापना में समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, जयकरन, अखिलेश बंसल, योगेश बंसल, कामता जायसवाल, शरद अग्रवाल, निलेश अग्रवाल टाटा, संजय सिंह गांधी, अमित गर्ग, सोनू मौजूद रहे। मूर्ति स्थापना के समय सत्संग भवन गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंज रहा था।

शाम को बप्पा के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक संजय शर्मा ने भजनों की गंगा बहाई। उन्होंने गणेश जी की स्तुति ‘जय गणपति वन्दन गणनायक’ से करने के बाद ‘घर में पधारो गजानन मेरे घर में पधारो’ सुनाया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए। उसके बाद उन्होंने एक भगवान श्रीराम पर भजन ‘तेरे तन में राम मन में राम’ सुनाया।

कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि गणेश उत्सव के दूसरे दिन 11 सितम्बर दिन शनिवार को बप्पा को गजरा चढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कमेटी के लोग बप्पा को गजरा चढ़ायेंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक नही, परिवारिक कार्यक्रम है। सत्संग भवन मे जगह कम होने के कारण सार्वजनिक दर्शन नही हो पायेंगे। इसके अलावा 18 सितम्बर तक चलने वाले उत्सव में ‘‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’’ का पालन किया जायेगा। बिना मास्क के प्रवेश नही मिलेगा।

’प्रमुख उत्सव’

  • 11 सितंबर- गजरा
  • 12 सितंबर- पाशांकुश पूजन
  • 13 सितंबर- भजन कीर्तन
  • 14 सितंबर- दूर्वा अभिषेक
  • 15 सितंबर- छप्पन भोग
  • 16 सितंबर- सिंदूरा अभिषेक
  • 17 सितंबर- महा अभिषेक (महामोदक)
  • 18 सितंबर- हवन, विसर्जन
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com