जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज कई मुस्लिम संस्थानों के खाली पड़े पदों को भर दिया. राज्य हज समिति, उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद और फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन कर दिया.
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में मोहसिन रज़ा, असलम राइनी, शौकत अली (मेरठ), फैसल अली खां (लखनऊ), मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद (झांसी), मौलाना वक़ार हैदर (आज़मगढ़), सरफराज अली (नोएडा), मोहम्मद इफ़्तेख़ार हुसैन (गोरखपुर), डॉ. सैय्यद एहतेशाम उल हुदा (बरेली), सरवर सिद्दीकी (भदोही), अमानुल्लाह (मीरजापुर), हाजी अब्दुल रहीम (वाराणसी), वसीम अहमद (प्रयागराज) और सैय्यद कल्बे हुसैन (लखनऊ) को सदस्य बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड में चार सदस्य सरकार ने नामित किये हैं. मौलाना रज़ा हुसैन (लखनऊ), सैय्यद शबाहत हुसैन (सिद्धार्थनगर), मोहम्मद जरयाब जमाल रिजवी (अमरोहा) और हसन कौसर (लखनऊ) को सदस्य नामित किया गया है. पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी और सैय्यद फैजी चुनाव जीतकर शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य पहले ही बन चुके हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद (वाराणसी) को बनाया है. इनके अलावा कमर अली (लखनऊ), तनवीर रिजवी (सिद्धार्थनगर), डॉ. इमरान अहमद (बिजनौर) और असद हुसैन (हरदोई) को सदस्य नामित किया है.
उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी में सर्कार ने अतहर सगीर जैदी (तूरज जैदी) को अध्यक्ष बनाया है. इनके अलावा डॉ. जहांआरा (प्रयागराज), मोहम्मद अनवर (सहारनपुर), तारीख सिद्दीकी (कासगंज) और डॉ. शम्स परवेज़ (देवरिया) को सदस्य नामित किया है.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी में ड्रैगन फ्रूट उगाकर इस किसान ने दिखाई पूरे देश को राह
यह भी पढ़ें : सिद्धार्थनगर पहुंची किसान-नौजवान पटेल यात्रा
यह भी पढ़ें : वो बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर तक दौड़ा मगर अस्पताल के बाहर…
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बनारस कोर्ट के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक