जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर कोरिया के 73वें स्थापना दिवस पर सैन्य परेड का आयोजन किया गया। परेड में शामिल सैनिकों ने हैजमैट सूट और गैस मास्क पहना हुआ था। उनके चेहरे पूरी तरह ढके हुए थे।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में रात को हुई इस सैन्य परेड की तस्वीरें भी सामने आईं है। इन तस्वीरों में सैनिक और कार्यकर्ता चटीकले लाल रंग के हैजमैट सूट में मार्च करते दिखाई दिए। उन्होंने चेहरे पर गैस मास्क लगाया हुआ था।
हालांकि इस अवसर पर उत्तर कोरिया की किसी भी बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन नहीं किया गया।
इस आयोजन में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन भी मौजूद थे। हालांकि वो पहले से कुछ दुबले नजर आए। किम जोंग भीड़ में बिना मास्क के थे और बच्चों को गले लगा रहे थे।
गुरुवार को सरकारी मीडिया में आई तस्वीरों में परेड के दैरान फायर ट्रक, ट्रैक्टर और आतिशबाजी देखी गई।
यह भी पढ़े : फिर उठी राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
यह भी पढ़े : त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीएम के बीच हिंसक टकराव
यह भी पढ़े : करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद
वहीं, सैनिकों के हैजमैट सूट और गैस मास्क इस बात का संकेत हो सकते हैं कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए विशेष बल तैयार किया गया है।
उत्तर कोरिया इस समय खाने की कमी और कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है।
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति ने किम जोंग को बधाई संदेश भेजा है। उत्तर कोरिया ने पिछले एक साल में ऐसी तीन परेड की हैं जो उनके लिए भी असामान्य बात है।
यह भी पढ़े : भाजपा पर बरसे राजभर, कहा-बीजेपी की निकालूंगा अर्थी, राम नाम…
यह भी पढ़े : सचिन ने मनसुख का मर्डर कराने के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम
यह भी पढ़े : डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीनेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
कल की परेड में विशेष लाल वर्दी पहने सैनिकों के जरिए शायद उत्तर कोरिया अपने लोगों को ये संकेत देना चाहता है कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखे हुए है।
हालांकि उत्तर कोरिया का दावा है कि उनके यहां कोई संक्रमण नहीं हुआ और ना ही वहां किसी को कोई वैक्सीन दी गई है।