जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लड़की बनकर सोशल मीडिया के ज़रिये पहले बड़े लोगों से दोस्ती और उसके बाद उसके साथ ठगी करने के बाद सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर देने वाले महाराष्ट्र के एक लड़के को महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़का सिर्फ इंटरमीडिएट तक पढ़ा है लेकिन ठगी करने में माहिर है.
लड़का महाराष्ट्र के यवतमाल का रहने वाला है. इसने लड़की के नाम से सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाया. उसने दिल्ली के एक मशहूर डॉक्टर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. डॉक्टर ने लड़की का अच्छा प्रोफाइल देखा तो एक्सेप्ट कर लिया. अब सोशल मीडिया के ज़रिये दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती गहराने लगी. डॉक्टर को बताया गया कि वह बहुत अमीर परिवार की है और उसका दुबई में काफी बड़ा कारोबार है. डॉक्टर ने देखा कि लड़की का फेसबुक, इन्स्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउंट हैं.
एक दिन डॉक्टर से उस लड़की ने सम्पर्क किया और बताया कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने दो करोड़ की फिरौती मांगी है. डॉक्टर ने अपनी दोस्त की मदद की गरज से महाराष्ट्र के यवतमाल जाकर बताये गए युवक को दो करोड़ रुपये की रकम सौंप दी. रुपये मिल जाने के बाद युवती की तरफ से डॉक्टर को फोन कर शुक्रिया अदा करते हुए बताया गया कि बहन को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है. इसके बाद डॉक्टर से एक एकाउंट में सात लाख बीस हज़ार रुपये और जमा करा लिए गए.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण
यह भी पढ़ें : … तो बीमारियाँ होंगी दूर और दवाइयों का खर्च बचेगा
यह भी पढ़ें : इंसानियत को बचाने के लिए इमाम हुसैन ने यज़ीद से समझौता नहीं किया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
डॉक्टर ने इतनी बड़ी रकम इस भरोसे पर दे दी कि उसकी दोस्त का दुबई में बड़ा कारोबार है. आज नहीं तो कल पैसा वापस मिल ही जाएगा लेकिन पैसे लेने के फ़ौरन बाद अचानक से सारे सोशल मीडिया एकाउंट एक साथ बंद हो गए और फोन भी स्वीच ऑफ हो गया. डॉक्टर को अहसास हो गया कि वह ठग लिया गया है. डॉक्टर ने फ़ौरन पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस भी फ़ौरन हरकत में आ गई. पुलिस डॉक्टर को लेकर यवतमाल में उन ठिकानों पर भी गई जहाँ पर उसने युवक को दो करोड़ की रकम सौंपी थी. पुलिस की मेहनत से युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से एक करोड़ 97 लाख रुपये बरामद भी हो गए. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने क्या इससे पहले भी इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है.