जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी जा रही है। दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामलों की रफ्तार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। हालांकि, इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 45,352 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल यह आंकड़ा
47,092 था। वहीं पिछले 24 घंटे 366 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,195 एक्टिव केस बढ़ गए।
मालूम हो कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 2 सितंबर तक देशभर में 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 74.84 लाख टीके लगाए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार 289
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 63 हजार 616
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 99 हजार 778
- कुल मौत- चार लाख 39 हजार 895
- कुल टीकाकरण- 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार डोज दी गई
केरल ने बढ़ा सरकारी की मुश्किलें
देश में कोरोना जहां कमजोर पड़ रहा है तो दूसरी ओर केरल में अब भी इसका कहर जारी है। दूसरे राज्यों की तुलना में केरल अब कोरोना का नया ठिकाना बनता जा रहा है।
यहां पर हर दिन केस बढ़ रहे हैं जानकारी के मुताबिक केरल में बीते दिन कोविड के 32,097 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 41 लाख 22 हजार 133 हो गयी। जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। केरल में संक्रमण की दर 18.41 फीसदी हो गयी है।