जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पायनियर के संपादक और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चंदन मित्रा का बुधवार की रात को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने दी।
उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चंदन मित्रा का निधन हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।
उधर उनके निधन की खबर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पीएम मोदी शोक व्यक्त किया है। चंदन मित्रा एक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार थे। सांसद बनने के बाद उनका कद और बढ़ा। उन्हें इतिहास के बारे में गहरी समझ थी। उनका निधन भारतीय पत्रकारिता के लिए एक अपूर्णिया क्षति है।
"Chandan Mitra was an outstanding journalist and his stint as a parliamentarian added to his reputation. His understanding of Hindi heartland and its history was profound. His demise leaves a void in Indian journalism," tweets President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/zi13sBJ8gM
— ANI (@ANI) September 2, 2021
वहीं पीएम मोदी ने भी चंदन मित्रा के निधन पर गहर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि उनको तेज दिमाग और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा, उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति,”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की-उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री चंदन मित्रा जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ? शांति!
चंदन मित्रा पर एक नजर
- पायनियर के संपादक भी थे
- पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने इसी साल जून में अंग्रेजी दैनिक ‘द पायोनियर’ के प्रिंटर और प्रकाशक के रूप में इस्तीफा दे दिया
- चंदन मित्रा दो बार राज्यसभा सांसद रहे थे
- पहली बार वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक राज्यसभा सांसद रहे
- भारतीय जनता पार्टी ने 2010 में उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद बनाया था
- इसके बाद साल 2018 में चंदन मित्रा ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी