जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाजारों पर लगी सारी बंदिशें हटने के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है. पाँचों साप्ताहिक बाज़ार पहले की तरह से शुरू हो जाने की खुशी में व्यापारियों साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया.
बाज़ार लगा तो व्यापारी फूल मालाओं और मिठाई के साथ बाज़ार पहुंचे. कल तक जो व्यापारी नेता जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के दरवाजों के चक्कर काट रहे थे उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
व्यापारियों ने अपने नेताओं का सम्मान समारोह इतने अचानक से किया कि व्यापारी नेता भी भौंचक्के रह गए. अपने सम्मान के बाद इन नेताओं ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के लिए वह लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें : बाज़ार लगने से खुश व्यापारी मौलाना के स्वागत को पहुंचे तो मौलाना ने ही कर दिया स्वागत
यह भी पढ़ें : लम्बे अरसे बाद खुला नक्खास बाज़ार तो बंटने लगी मिठाई
यह भी पढ़ें : लम्बे अरसे बाद लगा अमीनाबाद में साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
व्यापारियों ने साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद, महामंत्री अनिल सक्सेना, संरक्षक मोहम्मद कलीम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, मंत्री लक्ष्मण वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल, संयुक्त मंत्री मोहम्मद रियाज़, उपाध्यक्ष शहजादे, उप सचिव हैदर अली और सचिव विशाल गुप्ता आदि का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया.