जुबिली न्यूज डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी जा रही है।
दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामलों की रफ्तार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। देश भर के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के आंकड़े पिछले 8 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है।
बीते हफ्ते देश में कोरोना के 2.9 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 32 फीसदी अधिक हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ केरल में 1.9 लाख मामले यानी 65 परसेंट से ज्यादा केस दर्ज किए गए।
जानकारों की माने तो भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा कोविड महामारी की तीसरी लहर का संकेत हो सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 42,909 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले घटा है। ये लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के ऊपर है।
इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3,76,324 हो गया है। वहीं एक्टिव केस कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत हैं।
हालांकि बीते 24 घंटों में 34,763 लोगों के ठीक होने के साथ रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत पर बना हुआ है। जानकारों के मुताबिक एक सप्ताह में देश में कोरोना के 32 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं।
पढ़ें : …तो पंजाब में सोनिया और राहुल की लीडरशिप में होगा चुनाव?
पढ़ें : Tokyo Paralympics: देवेंद्र-सुंदर का धमाल, भारत के खाते में दो और मेडल
पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
पढ़ें : किसान की मौत के बाद किसानों में आक्रोश बैकफुट पर पुलिस
देश में कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक 63.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
मालूम हो कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?
पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!
पढ़ें : कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध
पढ़ें : स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा