Wednesday - 6 November 2024 - 12:49 PM

UP स्टेट राइफल एसोसिएशन की बैठक में क्या हुआ फैसला

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की गवर्निंग बाडी मीटिंग में कई अहम फैसले लेते हुए आगामी माह सितम्बर 2021 व अक्टूबर 2021 में 44वाँ यूपी  स्टेट राइफल/पिस्टल/शॉटगन/एअर आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।

यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद  श्याम सिंह यादव जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि एअर व स्माल बोर की सभी प्रतियोगितायें (पिस्टल/राइफल) लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी।

इसके साथ ही शॉटगन की सभी प्रतियोगितायें गोण्डा स्थित नन्दनी शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी। बैठक को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप मधोक जी व महासचिव  जीएस सिंह ने बताया कि 44वाँ स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के पहले 13वाँ प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता (स्माल बोर व एअर) का आयोजन किया जायेगा, जो कि 10 से 17 सितम्बर 2021 तक दादरी में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए जल्द ही सर्कुलर जारी कर ऑनलाइन इन्ट्री शुरू कर दी जायेगी। महासचिव  जी0एस0 सिंह जी ने बताया कि यह प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगितायें आयोजित करने का उद्देश्य नये उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना व शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है ताकि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें और शूटिंग खेल में वह अपना भविष्य बना सकें। इसके साथ ही प्रदेश में उभरते हुए नये खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजयी होकर देश का नाम रौशन कर सकें।

गवर्निंग बाडी मटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप मधोक जी व महासचिव  जीएस सिंह ने अहम फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से मीडिया सेल का गठन किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग खेल को बढ़ावा देने व इसके नियम-कानून, प्रतियोगिताओं आदि की जानकारी आम जन तक आसानी से पहुंचाने व इस खेल का प्रचार-प्रसार करने हेतु मीडिया सेल गठित किया गया है, जो कि अति आवश्यक है।

बैठक में फर्जी शूटरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कई बार इस तरह की शिकायतें मिली हैं और फर्जी शूटरों को पकड़ा भी गया है।

इस बार और सख्ती और कड़े नियम बनाकर प्रतियोगितायें कराई जायेंगी ताकि फर्जी शूटर आसानी से पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर फर्जी शूटरों को तीन से पांच वर्ष तक खेलने से व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर पाबन्दी लगा दी जायेगी।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसदश्याम सिंह यादव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  जयदीप मधोक जी, उपाध्यक्ष  रामेन्दर शर्मा    साद-बिन आसिफ, महासचिव   जी0एस0 सिंह जी, कोषाध्यक्ष  शिवेन्द्र मोहन जी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला प्रतिनिधि सदस्य मौजूद रहे।

  • 13वाँ प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का विवरण
  • श्रेणी – एअर राइफल/पिस्टल व स्माल बोर (राइफल/पिस्टल)
    10 सितम्बर से 17 सितम्बर 2021
    स्थान – दादरी, सत्येन्द्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल0एल0पी0, दादरी, उ0प्र0
  • 44वाँ स्माल बोर स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का विवरण
    श्रेणी – एअर (पिस्टल/राइफल) स्माल बोर (पिस्टल/राइफल)
    25 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021
    स्थान – नादरगंज शूटिंग रेंज, लखनऊ
  • 44वाँ शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता का विवरण
    श्रेणी – शॉटगन (स्कीट, डबल ट्रैप, सिंगल ट्रैप)दिनांक – 03 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2021
    स्थान – नन्दनी शूटिंग रेंज, गोण्डा
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com