जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में चल रहा है। भारत की पहली पारी केवल 78 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने मैच के तीसरे दिन 432 बनाकर भारतीय टीम पर शिकंजा कस दिया है।
इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 354 रन की बढ़त बना ली है। भारत ने दूसरी पारी में एक बार फिर खराब शुरुआत की है और लंच से ठीक पहले उसे केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है।
राहुल को क्रेग ओवरटन ने अपनी शानदार गेंद पर जॉनी बेयरस्टो द्वारा स्लिप में कैच कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया है। बेयरस्टो ने कमाल का का कैच पकड़ा है। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल
ये भी पढ़े : जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला हैं
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी बायीं ओर ड्राइव लगाकर एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा है। लोग इस कैच को अब तक शानदार कैच बता रहे हैं और काफी हैरान भी है। खुद केएल राहुल भी इस कैच को देखकर हैरान रह गए है।
ये भी पढ़े क्रिस केर्न्स का जिंदगी बचाने के लिए हुआ दिल का ऑपरेशन लेकिन…
https://twitter.com/englandcricket/status/1431226179307008003?s=20
भारतीय टीम का स्कोर उस समय केवल 34 रन था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने संभल कर बल्लेबाजी करती नजर आ रही है। रोहित शर्मा और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर स्कोर को 116 रन तक पहुंचाया है जबकि रोहित शर्मा 59 रन का योगदान दिया है। समाचार लिखे जाने तक भारत ने दो विकेट पर 116 रन बना लिए है।