Friday - 1 November 2024 - 6:43 AM

GOOD NEWS : लखनऊ में होगा जूनियर बालिका हैंडबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा

  • 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 8 से 12 सितम्बर तक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना काल के बाद लखनऊ में पहली हैंडबॉल चैंपियनशिप अगले माह आयोजित होगी। यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में 8 से 12 सितम्बर, 2021 तक होने वाली 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता की मेजबानी हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लखनऊ को दी है।

इस बारे मेें आज आयोजित प्रेस वार्ता में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव व आयोजन सचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान यूपी सहित 32 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल चैंपियनशिप हो रही है। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए तैयारियां तेज गति से चल रही हैं और इसके मैच सुबह व शाम की पालियों में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़े :  Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल

ये भी पढ़े : जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला हैं

डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि चैंपियनशिप कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त दायरे में होगी जिसमें वैक्सीशन की दोनों डोज लेने का प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी ग्रुप, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप इंस्टीट्यूशन व इरम स्कूल होंगे। कानपुर में गत अप्रैल में हुए चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) की टीम विजेता व हरियाणा की टीम उपविजेता रही थी।

आज प्रेस वार्ता के अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथ यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सुधीर एम.बोबडे, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निशांत जायसवाल, बाबू सुंदर सिंह एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, बीबीडी ग्रुप से सुधर्मा सिंह, ईरम स्कूल के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस भी मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com