Monday - 28 October 2024 - 1:36 AM

उत्तराखंड : रानीपोखरी पुल गिरा, कई गाड़ियां नदी में बहीं, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बीच देहरादून-ऋ षिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूट गया है। इस हादसे के दौरान पुल से गुजर रहीं कई गाडिय़ा नदी में गिर गईं। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पुल गिरने के साथ तीन गाड़ियां जिनमें दो लोडर और एक कार शामिल हैं नदीं में गिर गईं। एक घायल को वहां से इलाज के लिए भेजा गया है।

पुल गिरने की सूचना पर पुलिस और राहत दल आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इस हादसे की वजह से फिलहाल देहरादून से ऋषिकेश के मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है। गाडिय़ों को देहरादून से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट करके ऋ षिकेश भेजा जा रहा है।

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

पढ़ें :  स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा

पढ़ें :  कोरोना के फिर नए मामले 40 हजार के पार

पढ़ें :  काबुल धमाका: 13 अमेरिकियों सहित 60 लोगों की मौत, बाइडन ने कहा- ‘हमलावर को नहीं छोड़ेंगे’ 

इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रानीपोखरी पुल बीचोंबीच से टूटकर गिरता दिख रहा है। पुल टूटने के दौरान ही उससे गुजर रहे वाहन भी नदी में जा गिरे।

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि पुल तेजी से नहीं टूटा और हादसे के समय नदी का बहाव बहुत तेज नहीं था, नहीं तो नुकसान काफी अधिक हो सकता था।

लगातार बारिश से बिगड़े हालात

राजधानी देहरादून में मंगलवार से ही सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति बनी हुई है। लगातार बारिश के चलते लोगों के घरों तक में पानी भर गया है। दो दिन पहले संतला देवी मंदिर के पास 40 से ज्यादा घरों में मलबा भर गया था। जान बचाने को लोग घरों से निकल आए।

पढ़ें : बड़े अदब से : परचून हेल्पलाइन

पढ़ें : पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को POLICE ने दोबारा किया हाउस अरेस्ट

हालात बिगड़ता देख एसडीआरएफ को मोर्चा संभालना पड़ा। किशननगर, विजय कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी में घरों में बारिश का पानी घुस गया।

जैंतनवाला से आगे खाबड़वाला में भारी बारिश की सूचना पर मंत्री गणेश जोशी अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां राहत और बचाव दल ने काम शुरू किया। जोशी ने बताया कि खाब?वाला में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया और सड़क बंद हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com