Monday - 11 November 2024 - 8:01 PM

किसानों ने सड़क पर फेंका सैकड़ों क्विंटल टमाटर, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क

नासिक भारत का सबसे बड़े टमाटर बाजार है। यहां टमाटर की खेती खूब होती है, लेकिन इस बार किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

दरअसल नासिक और औरंगाबाद में थोक बाजार में टमाटर की कीमतें 2 से 3 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिरने की वजह से किसान टमाटर सड़क पर फेंकने को मजबूर हैं। हालांकि, खुदरा बाजार में टमाटर 25-30 किलो के हिसाब से बिक रहे थे।

औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका के किसान आज सुबह टमाटर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर लासूर स्टेशन पहुंचे। यहां किसानों ने हंगामा किया और टमाटर सड़क किनारे फेंक दिया।

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

पढ़ें :  स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा

पढ़ें :  कोरोना के फिर नए मामले 40 हजार के पार

पढ़ें :  काबुल धमाका: 13 अमेरिकियों सहित 60 लोगों की मौत, बाइडन ने कहा- ‘हमलावर को नहीं छोड़ेंगे’ 

शिलगांव थाने के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र खांडेकर ने बताया, किसान टमाटर लदे दो-तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ आए और लासूर स्टेशन पर हंगामा किया।

गंगापुर के धमोरी खुर्द गांव के उप सरपंच रवींद्र चव्हाण ने कहा, “थोक विक्रेता टमाटर 100 रुपये प्रति कैरेट (25 किलो) पर ले रहे हैं। इसमें हमार बहुत बड़ा नुकसान है। अगर 300 प्रति कैरेट भी रेट मिलते हैं तो भी यह हमारे लिए न तो फायदे और न ही नुकसान का सौदा है। ”

किसानों ने थोक विक्रेताओं से बेहतर खरीद दर की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए और अगर दरों में और कमी आती है तो सरकार को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

पढ़ें : बड़े अदब से : परचून हेल्पलाइन

पढ़ें : पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को POLICE ने दोबारा किया हाउस अरेस्ट

एपीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में टमाटर का अगस्त थोक मूल्य 750.63 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि पिछले साल इसी महीने में टमाटर की कीमत 2,037.77 रुपये प्रति क्विंटल थी और इस साल जुलाई में 1,044.67 प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जा रहा था।

नासिक जो भारत के सबसे बड़े टमाटर बाजार (लासलगांव और पिंपलगांव) का केंद्र है, अगस्त में 664.19 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से टमाटर बिक रहे हैं। वहीं, एपीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, नासिक जिले में थोक मूल्य पिछले एक साल से अपरिवर्तित है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com