Saturday - 26 October 2024 - 9:56 PM

नारायण राणे मामले में सामने आए वीडियो ने शिवसेना की बढ़ाई मुश्किलें

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र  में मंगलवार को बड़े ही नाटकीय ढंग से केंद्रीय मंत्री नारायम राणे को गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी और फिर आधी रात जमानत और अब सामने आए एक वीडियो ने शिवसेना की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले बयान के बाद गिरफ्तार हुए केंद्रीय मंत्री नारायम राणे को आधी रात में जमानत मिल गई। महाड में मजिस्ट्रेट कोर्ट में जैसे ही उनको न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया, वकीलों ने तुरंत जमानत याचिका फाइल कर दी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

 

 

अब इस मामले में शिवसेना को ‘शर्मिंदा’  करने वाला एक वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब पुलिस अधिकारियों को आदेश देते नजर आ रहे हैं कि बिना किसी देरी के नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया जाए।

दरअसल मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही मंत्री अनिल परब ने दो बार फोन पर बात की। हालंाकि वह धीरे से बात करना चाहते थे लेकिन सामने रखे माइक ऑन थे, जिसकी वजह से उनकी बातचीत सबने सुन ली।

सबसे पहले उनके पास एक फोन आया फिर उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को फोन लगाया। मंत्री ने फोन पर कहा, ‘हेलो, तुम लोग कर क्या रहे हो? तुम्हें ये करना पड़ेगा…अब तक हिरासत में लिया या नहीं? वे किसके आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं? हाई कोर्ट और सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है…अब पुलिस फोर्स का इस्तेमाल करो।’ 

परिवहन मंत्री अनिल परब के बगल में ही बैठे शिवसेना विधायक भास्कर जाधव ने भी कहा कि पुलिस ने अब तक राणे को गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर परब ने उन्हें बताया. ‘वे अपने घर में बैठे हैं और चारों तरफ से पुलिस का पहरा है। जब पुलिस अंदर गई तो हाथापाई हो गई। अब पुलिस उनको लेकर बाहर निकलेगी।’

यह भी पढ़ें : काबुल से भारत आए यात्रियों में 16 कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें : कोरोना के नये मामलों में फिर दिखी तेजी, 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी

यह भी पढ़ें : अब चीन मचा रहा शोर, कहा- US लैब से फैला कोरोना

जब परब की आवाज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों ने सुन ली तो वे राणे की गिरफ्तारी के बारे में सवाल भी पूछने लगे। इस पर परब ने कहा, ‘हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है और अभी हम कुछ नहीं कह सकते।’

यह भी पढ़ें : घोटाले से अछूता नहीं रहा कुम्भ भी, आपदा राहत का पैसा भी हजम, CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस के अंदरखाने चल रही सरकार का कैप्टन बदलने की तैयारी

यह भी पढ़ें : मन्दिर में भरा मांग में सिन्दूर मन भर गया तो अब दूसरी शादी की तैयारी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर

राणे को जमानत मिलने के बाद महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख ने एक बार फिर उद्धव सरकार पर वार किया। उन्होंने कहा, ‘पुलिस और गुंडों के बल पर चलने वाली सरकार को यह एक और तमाचा है।’

बता दें कि रायगढ़ में जन आशीर्वाद रैली के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को पता नहीं आजादी को कितने साल हुए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर पूछ रहे थे। अगर मैं वहां होता तो एक जोरदार थप्पड़ मार देता।’  इसके बाद राणे के खिलाफ चार एफआईआर हो गई थीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com