जुबिली स्पेशल डेस्क
काबुल । अफगानिस्तान में तालिबान का पूरा कब्जा हो गया है। हालांकि तालिबान के कब्जे के बाद से वहां पर दहशत का माहौल बना हुआ है। आलम तो यह है कि लोग देश छोडऩे पर मजबूर हो गए है।
वहीं कई देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालते नजर आ रहे हैं लेकिन अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर ये आ रही है यहां लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचे यूक्रेन के एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है।
यूक्रेन सरकार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। यूक्रेन सरकार के मंत्री की माने तो विमान को ईरान लाया गया था। उन्होंने साथ में यह भी बताया है कि रविवार को ये विमान हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि जाने वाली सड़क
यह भी पढ़ें : पीएम से मुलाकात के बाद एक सुर में नीतीश व तेजस्वी ने कहा-अब निर्णय का…
उनके पास हथियार होने की बात भी कही गई है। मंत्री ने आगे कहा कि हमारे तीन दूसरे निकासी प्लान भी सफल नहीं हो पाए क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए थे।
उधर ईरान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और ईरान के मंत्री अब्बास असलानी की माने तो ये विमान नॉर्थ ईस्ट ईरान के मशहाद एयरपोर्ट पर आया था, लेकिन ये रिफ्यूलिंग के बाद यूक्रेन के लिए रवाना हो गया था और कीव एयरपोर्ट पर लैंड भी कर गया था।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी : IIT वैज्ञानिकों का दावा, कोविड की तीसरी लहर की आशंका शून्य
यह भी पढ़ें : चीन ने तालिबान की तरफ बढ़ाए दोस्ती के हाथ
बताया जा रहा है कि 83 लोगों को काबुल से कीव पहुंचे हैं। इसमें 31 यूक्रेनी नागरिक शामिल थे। अफगानिस्तान में अब भी 100 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिक है और उनको निकालने की कोशिशें जारी है।
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के लोग डरे हुए हैं। लोग देश छोडक़र भाग रहे हैं। जिनके पास जाने की जुगाड़ नहीं है वह बचाने की अपील कर रहे हैं।