जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक तस्लीम की पिटाई वाले वीडियो से लगातार हो रही सरकार और पुलिस की फजीहत के बाद पुलिस ने तस्लीम के खिलाफ भी पास्को एक्ट समेत नौ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस युवक पर नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी करने और फर्जी पहचान पत्र रखने का मामला दर्ज हुआ है. मारपीट करने वाले तीन युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इसके अलावा युवक की पिटाई के बाद इंदौर की सेन्ट्रल कोतवाली पर प्रदर्शन करने वाले 30 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इंदौर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई के बाद उसकी पैरवी में एसडीपीआई और पीएफआई जैसे संगठनों के भी खुलकर सामने आ जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इन संगठनों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की. इन संगठनों की हर हरकत पर इंटेलीजेंस नज़र रख रहा है. सरकार की तरफ से खुली छूट मिल जाने से उत्साहित पुलिस अब तेज़ी के साथ कार्रवाई में लगी है.
यह भी पढ़ें : यूपी में दूध कारोबार ने बदल दी रोज़गार की फिजा
यह भी पढ़ें : फिलहाल नहीं बनने जा रही अफगानिस्तान में नई सरकार
यह भी पढ़ें : सुप्रीम आदेश : किसानों के धरने का मुद्दा दो हफ्ते में हल करे सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर
उल्लेखनीय है कि इंदौर में सड़कों पर चूड़ी बेच रहे तस्लीम नाम के युवक को कुछ लोगों ने रोका और उसकी जाति पूछी. जाति का पता चलते ही उसे बेदर्दी से पीटा जाने लगा. उसके पैसे भी छीन लिए गए. हालांकि मारपीट के बाद उस युवक ने पुलिस से सम्पर्क नहीं किया लेकिन उस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो की वजह से हुई सरकार की किरकिरी के बाद पुलिस एक्शन में आई और मारपीट करने वाले तीन युवकों की गिरफ्तारी की.