Saturday - 26 October 2024 - 5:31 PM

तालिबान पर भरोसे के सवाल पर जो बाइडन ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की खूब आलोचना हो रही है। इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मामले के लेकर अमेरिकी उनकी आलोचना कर रहे हैं।

वहीं तालिबान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि तालिबान चाहता है कि उसे वैध माना जाए। इस संबंध में कई वादे भी किए गए हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार ये देखेगी कि वह उन्हें लेकर कितना गंभीर है।

जब राष्ट्रपति बाइडन से ये पूछा गया कि क्या वह तालिबान पर भरोसा करते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी पर भरोसा नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें :  खुशखबरी : IIT वैज्ञानिकों का दावा, कोविड की तीसरी लहर की आशंका शून्य

यह भी पढ़ें :   चीन ने तालिबान की तरफ बढ़ाए दोस्ती के हाथ

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी फ्लाइट के जरिए निकलने वाले शरणार्थियों के साथ क्या होगा।

जो बाइडन ने कहा, “मैं किसी पर भरोसा नहीं करता हूं। तालिबान को एक मौलिक निर्णय लेना है। क्या तालिबान अफगानिस्तान के लोगों को एकजुट करने और उनकी भलाई के लिए प्रयास करने जा रहा है, जो कि 100 वर्षों से किसी एक समूह ने कभी नहीं किया है?”

उन्होंने कहा कि ”अगर वह ऐसा करता है तो उसे आर्थिक मदद और व्यापार से लेकर तमाम अन्य मामलों में मदद की जरूरत पड़ेगी।”

जो बाइडन ने ये सबकुछ तब कहा है जब कई देश अपने नागरिकों को अमेरिकी सुरक्षा घेरे में संचालित किए जा रहे काबुल एयरपोर्ट की मदद से अफगानिस्तान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि जाने वाली सड़क

यह भी पढ़ें :  160 दिनों में पहली बार कोरोना के मिले इतने कम मामले

पिछले नौ दिनों में अमेरिकी सेना ने लगभग 25000 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है। इस तरह जुलाई से अब तक कुल 30 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है।

इस अभियान के तहत अमेरिका पहुंच रहे लोगों के भविष्य के बारे में बाइडन ने कहा है कि वे लोग जो अमेरिकी विमानों में बैठकर काबुल से बाहर जा रहे हैं।

वे पहले एक सैन्य अड्डे पर जा रहे हैं जहां उनकी स्क्रीनिंग होगी, उनकी पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी और प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमेरिका में शिफ्ट किया जाएगा।

इससे पहले शुक्रवार को जो बाइडन ने इसे इतिहास में सबसे बड़ा और खतरनाक एयरलिफ़्ट अभियान करार दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com