जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की तारीफ की है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए इस टीवी सीरियल की तारीफ की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है- गोकुलधाम सोसाइटी सही रास्ते पर है! वैक्सीन लगवाकर कोविड19 के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत कर और अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। आइए सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन के अभियान को सफल बनाएं।
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने सीरियल का एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट किया है। वहीं सीरियल ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो के साथ लिखा है- “गोकुलधाम सोसाइटी में हो रहा है वैक्सीन महोत्सव…सब जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाएं, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।”
Gokuldham Society is on the right path!
Strengthen our fight against #COVID19 by getting vaccinated as soon as possible, and encourage your friends, family and neighbours to do the same.
Let us make the #SabkoVaccineMuftVaccine campaign a huge success! https://t.co/bnvvLBYF3i
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 20, 2021
यह भी पढ़ें : अशरफ गनी के अफगान छोड़ने पर भड़के ट्रंप, कहा-धोखेबाज हैं…
यह भी पढ़ें : तालिबान के डर से अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार ने छोड़ा देश
भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 55 लाख वैक्सीन दी गई है जिसके बाद अब तक देश में 57 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
भारत में अभी कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगभग साढ़े तीन लाख (3,63,605) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 150 दिनों में ये सबसे कम आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें : तालिबान की कथनी और करनी में दिखने लगा फर्क
यह भी पढ़ें : तालिबान के डर से अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार ने छोड़ा देश
यह भी पढ़ें : 5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
अभी सक्रिय मामलों की संख्या यानी जिन्हें कोरोना है ऐसे लोगों की संख्या कुल संक्रमित लोगों की संख्या का 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम आँकड़ा है।