Monday - 28 October 2024 - 1:59 PM

यूपी में 39 जातियों को आरक्षण सूची में शामिल करने की तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद के दोनों सदनों में ओबीसी बिल पारित होने के बाद कई राज्यों ने अपनी ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।

दरअसल संसद ने 127वें संविधान संसोधन को मंजूरी देकर प्रदेश सरकारों को अपने स्तर पर ओबीसी आरक्षण के लिए जातियों की सूची तैयार करने का अधिकार दिया है।

इसी के तहत अब राज्यों में इसको लेकर हलचल तेज हो गई है और नई सूची तैयार करने का काम हो रहा है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 39 नई जातियों को ओबीसी की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

फिलहाल उत्तर प्रदेश में 79 जातियां ओबीसी आरक्षण के दायरे में आती हैं।

यह भी पढ़ें : 2027 तक भारत को मिल सकती है पहली महिला न्यायाधीश

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब महिलाएं भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा

यह भी पढ़ें : तालिबान की वापसी से काबुल में अचानक 10 गुना बढ़ी बुर्के की कीमत

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जसवंत सैनी ने कहा, ‘हमारा काम राज्य सरकार से सिफारिश करना है। 24 जातियों के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है और कुछ सिफारिशें सरकार को पहले ही भेजी जा चुकी हैं।’

आयोग का कहना है कि अभी 15 और जातियों का सर्वे किया जाना है। इसके बाद सभी सिफारिशों को राज्य सरकार के समक्ष भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के भाजपा शासित राज्य में भी यह काम शुरू हो चुका है। आयोग उन जातियों की मांग पर विचार कर रहा है, जिन्होंने ओबीसी सूची में एंट्री की डिमांड की है।

 यह भी पढ़ें :  अदालत ने सरकार से कहा-तोते को करो आजाद, सीबीआई को…

यह भी पढ़ें :   तालिबान कैसा बना आंतकी संगठन और कौन है इसका असली फाइनेंसर

यह भी पढ़ें :   एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस

यूपी, कर्नाटक के अलावा मध्य प्रदेश सरकार भी राज्य में 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए काम कर रही है। दरअसल यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में 39 जातियों को ओबीसी में शामिल करने की कवायद भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

भले ही भाजपा इसे सामाजिक न्याय बता रही है, लेकिन चुनाव से पहले यह कवायद उसकी रणनीति को मजबूत जरूर करेगी। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में नए ओबीसी आयोग के गठन का ऐलान किया था। इसके तहत ओबीसी बिरादरी को 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com