Thursday - 7 November 2024 - 10:48 PM

आगरा के कैलाश प्रसाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान बने

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर कैलाश प्रसाद को आगरा जयपुर अजमेर में होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद ने बताया कैलाश प्रसाद ने 2007 से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य के रूप में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है कैलाश के प्रदर्शन को देखते हुए 2015 में कैलाश को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया था। लेकिन 2016 और 2017 में कैलाश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और कुछ मैचों में भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा ।

नेशनल चैंपियनशिप में कैलाश ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक बार पुनः भारतीय टीम में स्थान बनाया और मुड़कर नहीं देखा । अभी हाल ही में शारजाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग प्रीमियर लीग मे कैलाश मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं ।

मैदान के अंदर आक्रामक अंदाज में रहने वाले कैलाश प्रसाद 1-1 गेंद पर जूझते हैं अपनी तरफ से गेंदबाजी बल्लेबाजी एवं क्षेत्र रक्षण में किसी भी प्रकार की कसर बाकी नहीं रहने देते अपने प्रखर स्वभाव के लिए भी कैलाश संपूर्ण भारत में एक विशेष पहचान बनाए हुए हैं ।

यह पहला अवसर है कि किसी भी प्रकार की क्रिकेट में आगरा के किसी खिलाड़ी को कप्तान होने का अवसर मिला है कैलाश प्रसाद गांव कल्याणपुर धनौली आगरा के निवासी भगवती प्रसाद के पुत्र हैं ।

यह भी पढ़ें :   अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास 

यह भी पढ़ें :   अमेरिका ने कब्जे में लिया काबुल एयरपोर्ट, मची अफरातफरी 

इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश कंचन मुख्य चयनकर्ता आशीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा सचिव हारून रशीद सहित तमाम खिलाड़ियों ने कैलाश प्रसाद के कप्तान चुने जाने पर कैलाश प्रसाद को बधाइयां दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com