Tuesday - 29 October 2024 - 4:17 AM

Eng vs Ind : लॉर्ड्स TEST में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

  • भारत ने 2014 के बाद पहली बार लॉर्ड्स में जीत हासिल की है
  • भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भारत ने तीसरी बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता है
  • भारत ने पहली बार 1932 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था
  • तब से लेकर आज तक भारत की लॉर्ड्स में यह तीसरी जीत है
  • इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में 2014 और 1986 में मात दी थी 

जुबिली स्पेशल डेस्क

लंदन। मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) की बेहतरीन पारियों के बाद मोहम्मद सिराज (32 रन पर चार विकेट) और बुमराह (33 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बल पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन 120 रन समेटते हुए दूसरा टेस्ट में 151 रन की बड़ी जीत हासिल की है।

इसके साथ पांच मैचों टेस्ट सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे हो गया है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए टेस्ट के पांचवें दिन 272 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान इंग्लैंड की टीम अंतिम दिन 51.5 ओवर में 120 रन रन का स्कोर ही बना सकी और इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन के बड़े अंतर से पराजित कर सीरीज में अब बढ़त हासिल कर ली है।

https://twitter.com/ICC/status/1427326291280334849?s=20

भारतीय टीम की तरफ से सिराज ने 10.5 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाये जबकि बुमराह 15 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए।

इशांत ने दो व शमी को एक सफलता मिली। इससे पहले मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की पारी में उसके कप्तान जो रुट ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके।

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1427255282808147976?s=20

इससे पूर्व तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) की शानदार और सर्वश्रेष्ठ पारियों के बल पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को लंच के बाद अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य मिला है।

शमी ने 70 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी में तीन चौके जड़े।

भारत ने कल के स्कोर छह विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पंत ने कल के स्कोर में चार रन इजाफा किया और ओली रॉबिन्सन गेंद पर बल्ला लगाकर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। पंत ने 46 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रन रन का योगदान दिया जबकि इशांत शर्मा ने 16 रन बनो।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 51 रन पर तीन विकेट, रॉबिन्सन ने 45 रन पर दो विकेट ,मोईन ने 84 रन पर दो विकेट और सैम करेन ने 42 रन पर एक चटकाये।

स्कोरबोर्ड

  • भारत (पहली पारी) 364
  • इंग्लैंड (पहली पारी) 391
  • भारत दूसरी पारी
  • लोकेश राहुल का बटलर बो वुड 05
  • रोहित शर्मा का मोईन बो वुड 21
  • चेतेश्वर पुजारा का रुट बो वुड 45
  • विराट कोहली का बटलर बो करेन 20
  • अजिंक्या रहाणे का बटलर बो मोईन 61
  • ऋषभ पंत का बटलर बो रॉबिंसन 22
  • रवींद्र जडेजा बो मोईन  03
  • इशांत शर्मा पगबाधा रॉबिंसन 16
  • मोहम्मद शमी अविजित 56
  • जसप्रीत बुमराह अविजित 34
  • अतिरिक्त : 08
  • कुल : 109.3 ओवर में आठ विकेट पर 298 पारी घोषित
  • विकेट पतन: 1-18, 2-27, 3-55,4-155, 5-167, 6-175, 7-194, 8-209
  • गेंदबाजी जेम्स एंडरसन  25.3-6-53-0
  • ओली रॉबिंसन 17-6-45-2
  • मार्क वुड 18-4-51-3
  • सैम करेन 18-3-42-1
  • मोईन अली 26-1-84-2
  • जो रुट 5-0-9-0
  • इंग्लैंड दूसरी पारी (लक्ष्य: 272 रन)
  • रोरी बर्न्स का सिराज बो बुमराह 0
  • डॉम सिबली का पंत बो शमी 0
  • हसीब हमीदएल बी डब्ल्यू बोल्ड ईशांत 9
  • जो रूट (सी)कॉट कोहली बोल्ड बुमराह 33
  • जॉनी बेयरस्टोएल बी डब्ल्यू बोल्ड ईशांत 2
  • जोस बटलर (विकेटकीपर)कॉट पंत बोल्ड सिराजी 25
  • मोईन अलीकॉट कोहली बोल्ड सिराज 13
  • सैम कर्रानकॉट पंत बोल्ड सिराजी 0
  • ओली रॉबिन्सनएल बी डब्ल्यू
  • बोल्ड बुमराह 9
  • मार्क वुडबाहर अविजित 0
  • जेम्स एंडरसनबी सिराजी 0
  • अतिरिक्त29 (बी 17, एलबी 7, डब्ल्यू 1, एनबी 4, पी 0) 120  (10 विकेट, 51.5 ओवर)
  • विकेट पतन 1-1 ( रोरी बर्न्स , 0.3), 1-2 ( डोमिनिक सिबली , 1.4), 44-3 ( हसीब हमीद , 15.3), 67-4 ( जॉनी बेयरस्टो , 21.6), 67-5 ( जो रूट , 22.3), 90-6 ( मोईन अली 38.1), 90-7 ( सैम कुरेन 38.2), 120-8 ( ओली रॉबिन्सन 50.5), 120-9 ( जोस बटलर 51.2), 120-10 ( जेम्स एंडरसन 51.5)
  • गेंदबाजी
  • जसप्रीत बुमराह 15-3-33-3
  • मोहम्मद शमी 10-5-13-1
  • रवींद्र जडेजा 6-3-5-0
  • मोहम्मद सिराजी10.5-3-32-4
  • इशांत शर्मा 10-3-13-2
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com