कोरोना प्रोटोकॉल के चलते अलग-अलग जिलों में होंगी स्पर्धाएं
लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने आगामी राज्य प्रतियोगिताओं के लिए लखनऊ जिला एथलेटिक्स टीम घोषित कर दी। सचिव बीआर वरूण ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के चलते कई जिलों मे स्पर्धा होंगी।
इस दौरान पुरुष व महिला वर्ग के साथ अंडर-23 बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धा होंगी। इसमें लखनऊ में 17 से 18 अगस्त को ट्रैक इवेंट, प्रयागराज में 24 अगस्त को जंप व बाधा दौड़, आगरा में 24 व 25 अगस्त को थ्रो इवेंट और इटावा में 26 अगस्त को वॉक की स्पर्धा होगी।
लखनऊ टीम के कप्तान शिवम सिंह होंगे। इसके साथ कोच व मैनेजर अक्षय यादव, मुकेश, मयंक सिंह, प्रभा शंकर, विभा सिंह, आस्था ओझा व मनीषा बनाए गए है।
लखनऊ टीम इस प्रकार हैं
शैली श्रीवास्तव: 100 मीटर, 200 मीटर, स्मृति पाठक: 100 मीटर, 200 मीटर, कल्याणिकाः 400 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़, शिखा गुप्ता: 800 मीटर, 1500 मीटर, तृप्ति साहूः 400 मीटर, ईशा जायसवाल: 800 मीटर, 5 किमी, 10 किमीः रवि कुमार पाल, काजल शर्मा: 5000 मीटर, 3000 मीटर स्टीपल चेज, निधि सिंह: 1500 मीटर, आशना सिद्दीकी: शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, शिवम सिंह: 100 मीटर, 200 मीटर, शिल्पी पांडेय: त्रिकूद, अस्मिता सिंह: जैवलिन थ्रो, मुस्कान सिंह: 20 किमी.वाक, मेधनजय सिंह: 400 मीटर, प्रखर मिश्राः 400 मीटर, यूनुस शाह: 800 मीटर, सूर्यांश प्रताप सिंह: 10 किमी., फरमानः डिस्कस थ्रो, हिमांशु यादव: त्रिकूद।