जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा हो चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफ़ा देकर काबुल छोड़कर जा चुके हैं. ऐसे हालात में भारत सरकार ने अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालकर अपने देश लाने की योजना तैयार कर ली है. काबुल स्थित भारतीय दूतावास से अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निकालने की योजना भी सरकार बना रही है.
जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोब मास्टर के एक बेड़े को अफगानिस्तान से भारतीयों को लाने के लिए तैयार रखा गया है. भारत सरकार अफगानिस्तान के बदलते घटनाक्रम पर लगातार नज़र रखे हुए है और भारतीयों की सुरक्षा को लेकर ज़रा भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
यह भी पढ़ें : बापू को मिल सकता है अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
यह भी पढ़ें : तालिबान के आगे अफगान बेबस, सत्ता सौंपने की तैयारी शुरू
यह भी पढ़ें : एकजुटता और एकता की भावना से राष्ट्र अखंड बनता है
तालिबान ने अफगानिस्तान में कंधार, मज़ार-ए-शरीफ और जलालाबाद जैसी 25 राजधानियों पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पहले तालिबान के साथ सत्ता साझा करने की बात कही थी जिसे तालिबान ने ठुकरा दिया तो उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. अशरफ गनी के हटने के बाद अली अहमद जलाली को अंतरिम सरकार का मुखिया बना दिया गया है.