- हैती में शनिवार को 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है
- भूकंप के तेज झटकों के बाद इस तटीय देश पर सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है
- यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हैती में शनिवार को 7.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 29 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने इसको लेकर बताया है कि भूकंप का क्षेत्र उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था।
भूकंप इतना तेजा था कि लोग डर गए है और आनन-फानन में अपना घर छोड़कर सड़कों की तरफ दौड़़ पड़े हैं। हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने समाचार एजेंसी को बातचीत में बताया है कि इस भूकंप में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। कई टीमों को खोज और बचाव में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : पुलिस का ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं सरकार फ़ौरन गाइडलाइन जारी करे
यह भी पढ़ें : ताज़िया फाड़े जाने से नाराज़ लोगों ने घेरी कोतवाली, तनाव बढ़ा तो दरोगा हुआ लाइन हाज़िर
बताया जा रहा है कि पोर्ट ऑफ प्रिंस जब लोगों ने झटके महसूस किये तो फौरन लोग घरों से बाहर निकल सड़कों पर निकल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि जो लोग गहरी नींद में सो रहे थे वो भी जग गए और डरकर आनन-फानन में घर से बाहर निकल आए।
VIDEOS COMING OUT OF PESTEL HAITI, after the 7.2 earthquake of this morning. #HELPHAITI pic.twitter.com/5r1BL1twVQ
— Laurent Lamothe (@LaurentLamothe) August 14, 2021
आलम तो यह रहा कि लोग सड़क पर बगैर जूते-चप्पल पहने सड़क पर निकल गए। कुछ लोगों ने 2010 का भीषण भूकंप को याद किया है और इस वजह से वहां पर डर का माहौल बना हुआ है।
हैती में इससे पहले साल 2010 में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटके लगे थे। इसके चलते वहां पर करीब तीन लाख लोग मौत की नींद सो गए थे। ऐसे में यहां के लोग इस वजह से काफी डरे रहते हैं।