Tuesday - 29 October 2024 - 5:52 AM

टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेल : तैयार है भारतीय बैडमिंटन टीम

  • टोक्‍यो पैरालिंपिक में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी लगाएंगे पदकों की झड़ी
  • गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में ऑनलाइन माध्‍यम से जुड़े खेल के दिग्‍गज

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। टोक्यो ओलम्पिक के बाद अब टोक्यो पैरालंपिक खेलों की बारी है। इसका आयोजन टोक्यो में 24 अगस्त से हो रहा है। जहां सभी एथलीट नौ डिसिप्लीन में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि रियो 2016 में सिर्फ 19 भारतीय एथलीटों ने पैरालंपिक खेलों में भाग लिया था। पैरालंपिक खेलों में भारतीय बैडमिंटन टीम भी इस बार पदक की दावेदार नजर आ रही है।

शनिवार को एक्‍सीलिया स्‍कूल में खेल की दिग्‍गज हस्तियों का मंच सजा। जिसमें दिग्‍गजों ने टोक्‍यो पैरालिंपिक 2020 में भाग लेने जा रही भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के खिलाडि़यों में उत्‍साह भरा।

जिसके बाद नई ऊर्जा से लबरेज खिलाडि़यों ने कहा क‍ि उनकी पूरी कोशिश होगी कि भारत के खाते में अधिक से अधिक पदक आएं, इसके लिए वह अपना पूरा दमखम लगा देंगे। खिलाडि़यों ने कहा कि पैरालिंपिक में खेलने का उनका सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है।

कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्‍यम के जरिये पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्‍यक्ष  दीपा मलिक, भारतीय पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्‍यक्ष  प्रभाकर राव, स्‍पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्‍वत और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष   आनंदेश्‍वर पाण्‍डे ने कार्यक्रम को संबोधित किया और उनमें जोश भरा। वक्‍ताओं ने खिलाडि़यों से कहा क‍ि आप सिर्फ खेल का आनंद उठाइये, पदक तो आएंगे इसमें हमें कोई शक नहीं है, भले ही उसके रंग कैसे भी हों।

इस कार्यक्रम में भारतीय पैरा बैडमिंटन के सितारे, अर्जुन पुरस्कार विजेता  पारुल परमार,  प्रमोद भगत,  मनोज सरकार के साथ-साथ  पलक कोहली,  कृष्णा नागर,  तरुण ढिल्लन और भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच  गौरव खन्ना शामिल हुए।

इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में खिलाडि़यों से पत्रकार साथियों ने उनकी टोक्‍यो पैरालिंपिंक की तैयारी, जिंदगी की चुनौतियों, कोरोना काल की विपरीत स्‍थितियों और गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी (जीकेईबीए) में प्रशिक्षण संबंधी प्रश्‍न पूछे, जिसका खिलाडि़यों ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में एक्‍सीलिया स्‍कूल के निदेशक   आशीष पाठक ने बैडमिंटन एकेडमी की शुरुआत, पैरा खिलाडि़यों से अपने जुडाव आदि के बारे में चर्चा की।

उन्‍होंने बताया कि किस प्रकार पैरा खिलाडि़यों से स्‍कूल के बच्‍चे प्रेरित होते हैं। बैडमिंटन टीम के कोच    गौरव खन्‍ना ने पैरा खिलाडि़यों की चुनौतियों और उनके जूझने की क्षमता के बारे बताया।

उन्‍होंने आशा जतायी क‍ि इन खिलाडि़यों के प्रदर्शन से टोक्‍यो में पदकों की झड़ी लगेगी। इससे पूर्व एक्‍सीलिया स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रमुख   प्रवीण पाण्‍डे ने पैरा खिलाडियों को समर्पित कविता ‘दिव्‍य हैं हम’ सुनाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में एक्‍सीलिया स्‍कूल की प्रधानाचार्य  सोनिया वर्धन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और अपना अमूल्य समय देने के लिए गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्‍णेय, एकेडमी के प्रशिक्षु, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आदि मौजूद रहे।

टोक्यो 2020 पैरालंपिक में भारतीय एथलीट

  • हरविंदर सिंह, तीरंदाजी, रिकर्व मेंस ओपन इंडिविजुअल
  • विवेक चिकारा, तीरंदाजी, रिकर्व मेंस ओपन इंडिविजुअल
  • राकेश कुमार, तीरंदाजी, कंपाउंड मेंस ओपन इंडिविजुअल / मिक्स्ड
  • श्याम सुंदर स्वामी, तीरंदाजी, कंपाउंड, मेंस ओपन इंडिविजुअल / मिक्स्ड
  • ज्योति बलियान, तीरंदाजी, कंपाउंड वूमेंस ओपन इंडिविजुअल / मिक्स्ड
  • अमित कुमार सरोहा, एथलेटिक्स, मेंस क्लब थ्रो F51
  • धर्मबीर नैन, एथलेटिक्स, मेंस क्लब थ्रो F51
  • विनोद कुमार, एथलेटिक्स, मेंस डिस्कस थ्रो F52H
  • योगेश कथुनिया, एथलेटिक्स, मेंस डिस्कस थ्रो F56
  • निषाद कुमार, एथलेटिक्स, मेंस हाई जंप T47
  • राम पाल, एथलेटिक्स, मेंस हाई जंप T47
  • मरियप्पन थंगावेलु, एथलेटिक्स, मेंस हाई जंप T63
  • शरद कुमार, एथलेटिक्स, मेंस हाई जंप T63
  • वरुण सिंह भाटी, एथलेटिक्स, मेंस हाई जंप T63
  • प्रवीण कुमार, एथलेटिक्स, मेंस हाई जंप T64
  • नवदीप सिंह, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F41a
  • सुंदर सिंह गुर्जर, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F46
  • अजीत सिंह, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F46
  • देवेंद्र झाझरिया, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F46
  • टेक चंद, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F54
  • रंजीत भाटी, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F57
  • संदीप चौधरी, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F64
  • सुमित अंतिल, एथलेटिक्स, मेंस जैवलिन थ्रो F64
  • अरविंद मलिक, एथलेटिक्स, मेंस शॉट पुट F35r
  • सोमन राणा, एथलेटिक्स, मेंस शॉट पुट F57
  • सिमरन शर्मा, एथलेटिक्स, वूमेंस 100 मीटर T13v
  • कशिश लकड़ा, एथलेटिक्स, वूमेंस क्लब थ्रो F51
  • एकता व्यान, एथलेटिक्स, वूमेंस क्लब थ्रो F51
  • भाग्यश्री जाधव, एथलेटिक्स, वूमेंस शॉट पुट F34
  • प्रमोद भगत, बैडमिंटन, मेंस सिंगल SL3
  • मनोज सरकार, बैडमिंटन, मेंस सिंगल SL3
  • तरुण ढिल्लों, बैडमिंटन, मेंस सिंगल SL4
  • सुहास यतिराज, बैडमिंटन, मेंस सिंगल SL4
  • कृष्णा नगर, बैडमिंटन, मेंस सिंगल SL4
  • पारुल परमार, बैडमिंटन, वूमेंस सिंगल SL4
  • पलक कोहली, बैडमिंटन, वूमेंस सिंगल, SU5
  • पारुल परमार/पलक कोहली, बैडमिंटन, वूमेंस डबल्स, SL3-SU5i
  • प्राची यादव, पैरा कैनोइंग, महिलाओं की 200 मीटर VL2
  • जयदीप देसवाल, पॉवरलिफ्टिंग, मेंस 65 किग्रा वर्ग
  • सकीना खातून, पॉवरलिफ्टिंग, वूमेंस 50 किग्रा वर्ग
  • आकाश, निशानेबाजी, पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल (P3) और 50 मीटर पिस्टल (P4)
  • मनीष नरवाल, निशानेबाजी, मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (P1) और मेंस 50 मीटर पिस्टल (P4)
  • दीपेंद्र सिंह, निशानेबाजी, मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (P1)
  • राहुल जाखड़, निशानेबाजी, मेंस 25 मीटर पिस्टल मिक्स्ड (P3)
  • सिंहराज, निशानेबाजी, मेंस P1 – 10 मीटर एयर पिस्टल (P1) और मेंस 50 मीटर पिस्टल (P4)
  • सिद्धार्थ बाबू, शूटिंग, 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (R3) और 50 मीटर राइफल प्रोन मिक्स्ड (R6)
  • स्वरुप उन्हालकर, निशानेबाजी, मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (R1)
  • दीपक सैनी, शूटिंग, मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (R1), 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (R3), 50 मीटर राइफल प्रोन मिक्स्ड
  • (R6) और 50 मीटर राइफल 3P (R7)।
  • रुबीना फ्रांसिस, निशानेबाजी, वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (P2)
  • अवनि लेखारा, शूटिंग, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (R2), 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (R3), 50 मीटर राइफल प्रोन
  • मिक्स्ड (R6) और 50 मीटर राइफल 3-P (R8)
  • निरंजन मुकुंदन, तैराकी, मेंस 50 मीटर बटरफ्लाई S7
  • सुयश जाधव, तैराकी, मेंस 50 मीटर बटरफ्लाई S7 और 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले SM7
  • सोनलबेन पटेल, टेबल टेनिस, वूमेंस सिंगल्स – क्लास 3
  • भावना पटेल, टेबल टेनिस, वूमेंस सिंगल्स – क्लास 4
  • अरुणा तंवर, ताइक्वांडो, वूमेंस K44-49 किग्रा

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com