जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भले ही कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई हो लेकिन अब भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार लोगों से सतर्क
रहने के लिए कह रही है। हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं।
ऐसे महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि अब महाराष्ट्र में उन्हीं लोगों की एंट्री मिलेगी जो लोग कोरोना की दोनों डोज की वैक्सीज लगवा चुके हो गए।
इतना ही नहीं सबूत के तौर वैक्सीन सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा। सरकारी आदेश के अनुसार अगर किसी ने वैक्सीन नहीं लगवायी तो उसे निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी रहेगा। जो भी लोग महाराष्ट्र में आते हैं और इस नियम को नहीं मानते हैं तो उन्हें ऐसी स्थिति में 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
यह भी पढ़े : अब अमेरिका में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज
महाराष्ट्र सरकार ने क्या कहा
सरकारी आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र में एंट्री से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट को दिखाना होगा तभी उनको यहां दाखिल होने दिया जायेगा। इसके साथ यह भी कहा गया है कि अगर किसी ने दूसरी डोज लगवाई है तो उसे 14 दिन होना लगे होना अनिवार्य रहेगा।
अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी आदेशों पर खरा नहीं उतरता है तो उसे अपनी कोरोना की निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी लेकिन वो रिपोर्ट भी 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : अच्छी खबर : अब जांच के समय ही पता चल जायेगा कि कितना गंभीर है कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़े : कश्मीर में बीजेपी नेता के घर पर आतंकी हमला, 2 साल के मासूम की मौत
जानकारी के मुताबिक सरकार ने यह कदम कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उठाया है। इस वजह से उद्धव सरकार कोरोना को लेकर अब पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है। इस वजह से सरकार हर वो कदम उठा रही है जिससे किसी भी तरह से दोबारा राज्य में कोरोना का कहर न टूटे।