जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टोक्यो ओलम्पिक खत्म हो गया है। भारत ने इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदकों पर कब्जा किया है। इसके साथ पदक विजेताओं को लगातर देश में स्वागत हो रहा है लेकिन उधर खाली हाथ लौटी भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा कदम उठाया है और अनुशासनहीनता का आरोप में उन्हें ‘अस्थाई रूप से निलंबित’ कर दिया है। मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि कोच वोलेर एकोस के साथ हंगरी में ट्रेनिंग कर रही विनेश टोक्यो में पदक नहीं जीत सकी लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था।
इतना ही नहीं भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की पोशाक पहनने से भी साफ मना कर दिया था। बता दें ओलम्पिक के मुकाबले में विनेश नाइकी की पोशाक पहनकर कुश्ती में उतरी थी।
इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने कड़ा विरोध जताया था और इसे अनुशासनहीनता करार दिया था। डब्ल्यूएफआई ने इस पूरे मामले पर कहा है कि उसे अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है और कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित किया गया है।
उधर इस पूरे मामले में विनेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी सफाई दी है। विनेश फोगाट ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने इस पूरी घटना का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर क्यों ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे बड़ा कारण यह रहा है कि टोक्यो पहुंचने के बाद उनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था जबकि वहां पर सभी की टेस्टिंग हो रही थी।
उन्होंने कहा कि उनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था। इस वजह से साथ में टे्रनिंग नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ उन्हें सुरक्षित रखना चाहती थी। इसके बाद मैंने सीमा के साथ ट्रेनिंग भी की।
ये भी पढ़े : Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल
ये भी पढ़े : जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला हैं
ऐसे में कैसे उन्होंने आरोप लगा दिया कि मैं टीम के साथ नहीं रहना चाहती? इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके कोच वॉलर हमेशा टे्रनिंग के दौरान हमेशा उनके साथ रहे हैं और उनकी मदद की है।
इतना ही नहीं लखनऊ में उनके साथ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी वॉलर हमेशा मुझे मोटिवेट करते रहे। ओलम्पिक के टलने के बावजूद उन्होंने उनकी मदद की है।
इस बातचीत में आगेे उन्होंने कहा कि इस समय अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हूं लेकिन कुछ लोगों मुझे इस तरह देख रहे हैं, जैसे मैं खत्म हो गई हूं। वे लोग कुछ भी लिख रहे हैं। कुछ भी कर रहे हैं।मैं जानती हूं, ये भारत है। अर्श से फर्श पर आने में वक्त नहीं लगता है। सिर्फ एक हार और सब कुछ मानो खत्म हो गया।
विनेश फिर कब कुश्ती में कब लौटेंगी ये उनको पता नहीं है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि शायद मैं कभी ना लौटूं। अब देखना होगा विनेश की इस सफाई सेभारतीय कुश्ती संघ आगे क्या कदम उठाता है लेकिन इतना तय है कि मामला अब लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है।