Tuesday - 29 October 2024 - 3:49 PM

लाठीचार्ज के बाद विश्व विजय समेत 47 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में चुनाव होना है। इस वजह से यहां पर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। जहां एक ओर बीजेपी सत्ता में वापसी का दावा कर रही है तो दूसरी ओर सपा को पूरी उम्मीद है जनता इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल जरूर करेगी।

वहीं कांग्रेस भी इस बार यूपी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। बात अगर कांग्रेस की जाये तो वो यूपी में दोबारा जिंदा होती नजर आ रही है। दरअसल प्रियंका गांधी की वजह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई जान आती दिख रही है। बीजेपी को रोकने के लिए प्रियंका गांधी नई रणनीति बनाने में जुट गई है।

देश के सबसे बड़े राज्य में मजबूत करने में जुटी कांग्रेस अब नए तेवर के साथ नजर आ रही है। यूपी कांग्रेस राज्य की योगी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने के लिए बीजेपी गद्दी छोड़ो अभियान चलाया है।

इसी के तहत क्विट इंडिया की तर्ज पर महंगाई, किसान और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है लेकिन शासन इस प्रदर्शण को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

मिर्जाहादीपुरा से यूपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा गद्दी छोड़ो का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला। जुलूस में सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : 2846 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम योगी

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाला एजाज़ बन गया दिहाड़ी मजदूर

यह भी पढ़ें : 22 साल बाद अचानक पत्नी से भिक्षा लेने पहुंचा एक जोगी फिर…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए

हालांकि इस जुलूस को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेसियों पर जमकर लाठीचार्ज किया है। इतना ही नहीं मर्जाहादीपुरा चौक से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अगस्त क्रांति दिवस पर निकले जुलूस को टीसीआइ मोड़ के पास पुलिस ने रोक दिया और आगे जाने से मना किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर बहस हुई और बाद में मामला लाठीचार्ज तक जा पहुंचा।

उधर इस मामले में पुलिस ने इस दौरान पुलिस ने 47 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है। उधर इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस काफी गुस्से में है और कल उसका प्रतिनिधि मंडल वहां का दौरा करेगा और एक रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस कमेटी को सौपेंगा। इतना ही नहीं पीडि़त कांग्रेसजनों की लड़ाई लडेगा।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को इस लाठीचार्ज में कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों में पहले झड़प हो गई। बढ़ती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज होते ही भगदड़ मच गई। एक दर्जन कांग्रेसी घायल हो गए। उधर पुलिस ने इस पूरे मामले पर कहा है कि

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com