- एक्सीलिया स्कूल के बच्चों से ऑनलाइन रूबरू हुए भारतीय बैडमिंटन पैरालिम्पिक टीम के खिलाड़ी
लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के बच्चों के लिए मंगलवार का दिन कुछ खास रहा। बच्चों से भारतीय बैडमिंटन पैरालिम्पिक टीम के खिलाड़ी ऑनलाइन रूबरू हुए और उनसे बात की।
खिलाडि़यों ने बच्चों से किसी भी असफलता से न घबराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई बार नाकामयाबी भी हमें सफलता का मार्ग दिखाती है, बस हमें विफलता में भी सकारात्मकता का दामन नहीं छोड़ना चाहिए।
बच्चों से रूबरू होने वाले खिलाड़ियों में पारुल परमार, पलक कोहली, प्रमोद भगत, मनोज सरकार और कृष्णा नागर और भारतीय टीम के कोच गौरव खन्ना शामिल रहे।
ये सभी खिलाड़ी टोक्यो पैरालिम्पिक में भारतीय बैडमिंटन पैरालिम्पिक टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये खिलाड़ी इस समय एक्सीलिया स्कूल परिसर में बनी गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में टीम के कोच गौरव खन्ना की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
टोक्यो के लिए प्रस्थान से पहले उन्होंने एक्सीलिया स्कूल के छात्र – छात्राओं से ऑनलाइन सत्र में प्रशिक्षण, दिनचर्या, खेल के प्रति अपने जुनून और जीतने के अपने उत्साह के बारे में चर्चा की।
खिलाड़ियों ने सभी को प्रेरित करते हुए बताया कि उनकी दिवांग्यता किस प्रकार उनकी ताकत बन गई है। इस सत्र में एक्सीलिया स्कूल के निदेशक आशीष पाठक, प्रधानाचार्या सोनिया वर्धन, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय, शिक्षक- शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि मौजूद रहे।