Tuesday - 29 October 2024 - 10:40 AM

योगी सरकार ने साप्ताहिक बंदी को लेकर उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है। हालांकि  तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है।   उधर उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को पूरी तहर से काबू कर लिया गया है।

ऐसे में सरकार अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी को लेकर बड़ा कदम  उठाया है और शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की स्थिति को लेकर आंकलन किया गया है और इसके बाद शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े :   सर्वे में भारी बढ़त फिर भी चुनावी कसरत?

यह भी पढ़े :   लखनऊ: नाबालिग बच्चे के साथ छेड़छाड़ करने वाली महिला गिरफ्तार

यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को दिये अपने बयान में कहा है कि हमने स्थिति को देखते हुए शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार ने एक बार फिर कहा है कि सतर्कता अभी जारी रहेगी।

बता दें कि इससे पहले सरकार अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी आंशिक छूट दिए जाने पर को लेकर पहले ही विचार कर रही थी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि शनिवार के लॉकडाउन को खत्म करने का फैसला लिया है जबकि रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी
रहेगी।

यह भी पढ़े :  सदन में हंगामे पर भावुक हुए वेंकैया नायडू ने क्या कहा?

यह भी पढ़े :  चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को अब गाने से है ‘खतरा’

उन्होंने यह भी बताया है कि गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर सकता है। इसके साथ ही 1 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल को भी शुरू किया जा सकता है। सरकार ने यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है।

बीते 24 घंटे में हुई 02 लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। मौजूदा समय में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है।

यह भी पढ़े :  पश्चिम बंगाल में बाढ़ के लिए ममता ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

यह भी पढ़े :   कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्सिंग पर स्टडी को मिली मंजूरी 

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com