- राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप शुरू
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ के अथर्व चौरसिया, अल्तमश, इशिता, वेदांत, शगुन पांडेय ने राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन मेजबान लखनऊ के को स्वर्ण पदक दिलाया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ पांच स्वर्ण पदक के साथ सबसे आगे चल रहा है। वाराणसी तीन स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गण अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महामंत्री सुधीर हलवासिया के साथ अतिविशिष्ट अतिथि अमरनाथ मिश्रा (वरिष्ठ महामंत्री, लखनऊ व्यापार मंडल) ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। उपस्थित अतिथिगण का आभार एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने आभार जताया।
पहले दिन के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
- बालक कुमिते (25 किग्रा से कम, 10 साल):-स्वर्णः अथर्व चौरसिया (लखनऊ)
- बालक कुमिते (30 किग्रा से कम, 10 साल):-स्वर्णः अलख यादव (वाराणसी), रजत: स्वर्णित बाजपेयी (लखनऊ)
- बालिका कुमिते (30 किग्रा से कम, 10 साल):-स्वर्णः कशिश पटेल, रजत: वान्या अनेजा (गौतमबुद्धनगर)
- बालक कुमिते (30 किग्रा से अधिक, 10 साल)`:-स्वर्णः मो.अल्तमश खान (लखनऊ), रजत: प्रज्जवल राय (मुरादाबाद)
- बालिका कुमिते (30 किग्रा से अधिक, 10 साल):-स्वर्णः प्राची कुशवाहा (प्रयागराज), रजतः अन्वेषा सिंह (वाराणसी)
- बालक कुमिते (35 किग्रा, 11 साल):-स्वर्णः पंकज कुमार (मेरठ), रजतः तन्मय पटेल (लखनऊ)
- बालिका कुमिते (30 किग्रा से कम, 11 साल):-‘स्वर्णः अमिशी वर्मा (कानपुर), रजतः सोनम चौहान (आगरा)
- बालिका कुमिते (35 किग्रा से अधिक, 11 साल):-स्वर्णः विदुशी पंवार (मेरठ), रजतः अनन्या (गाजियाबाद)
- बालिका कुमिते (35 किग्रा से कम, 12 साल):- स्वर्णः प्रज्ञा शर्मा, रजतः तनु (दोनों आगरा)
- बालिका कुमिते (40 किग्रा से कम, 12 साल):-स्वर्णः नेहा पांडेय (वाराणसी), रजत: अगम्या वर्मा (लखनऊ)
- बालिका कुमिते (40 किग्रा से अधिक, 12 साल):-स्वर्णः इशिता (लखनऊ), रजतः खुशी (मेरठ)
- बालक कुमिते (35 किग्रा से अधिक, 11 साल):-स्वर्णः अमन गोस्वामी (मेरठ), रजतः शिवम शर्मा (मथुरा)
- बालक कुमिते (35 किग्रा से कम, 12 साल):-स्वर्णः वेदांत सिंह, रजत: अंश लोधी (दोनों लखनऊ)
- बालक कुमिते (40 किग्रा से कम, 12 साल):-स्वर्णः आयुष सिंह (बलिया), रजतः शिवांश यादव (प्रयागराज)
बालक कुमिते (40 किग्रा से कम, 13 साल): -स्वर्णः अभिषेक (मथुरा), रजतः पंकज जायसवाल (आगरा) - बालिका कुमिते (40 किग्रा से कम, 13 साल):-स्वर्णः साम्या कुशवाहा (प्रयागराज), रजतः अक्षिता (गौतमबुद्धनगर)
- बालिका कुमिते (45 किग्रा से कम, 13 साल):-स्वर्णः शगुन पांडेय (लखनऊ), रजत: अंजली शर्मा (वाराणसी)
- बालिका कुमिते (45 किग्रा से अधिक, 13 साल):-स्वर्णः भूमिका राजपत (आगरा), रजतः सृष्टि दुबे (बदायू)