जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल क्रिस केन्र्स इस समय अस्पताल में भर्ती है और वहां पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि क्रिस केर्न्स ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में ही रह रहे हैं और स्मार्टस्पोर्ट्स नाम की कंपनी में काम कर रहे थे।
51 साल के क्रिस केर्न्स न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट और 215 वन डे मुकाबले खेल चुके है और दुनिया के शानदार ऑलराउंडर में उनकी गिनती होती रही है। टेस्ट में उन्होंने 3320 रन बनाये हैं जबकि वन डे में 4950 रन बनाये है। जहां विकेट लेने की बात है तो उन्होंने
218 टेस्ट और 201 वनडे चटकाये हैं।
ये भी पढ़े : Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल
ये भी पढ़े : जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला हैं
इस बीमारी से जूझ रहे हैं
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक क्रिस केर्न्स इस समय हार्ट प्रॉब्लेम से जूझ रहे हैं और उनकी कई सर्जरी की जा चुकी है लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं देखा जा सकता है। एऑर्टिक डिस्सेक्शन की बीमारी की वजह से उनकी सेहत लगातार गिर रही है और वो इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है।
काफी संघर्ष भरा रहा है केन्र्स का जीवन
बता दें कि क्रिस केर्न्स एक समय ट्रक चलाकर भी अपने परिवार को चल रहे थे। क्रिकेट के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप भी लग चुका है। हालांकि बाद में उनको इस मामले से बरी कर दिया गया था।
यह भी पढ़े : कोरोना : 147 दिनों में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में 28,204 केस
यह भी पढ़े : बीजेपी सांसद का दावा, जेपी की किडनी खराब करने लिए इंदिरा गांधी ने…
यह भी पढ़े : 7 अगस्त जेवलिन थ्रो डे घोषित, नीरज चोपड़ा ने कहा- अगला लक्ष्य 90 मीटर