जुबिली न्यूज डेस्क
चीन में एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला क्या है यह भी जान लेते हैं। दरअसल चीन में ड्रग्स तस्करी के मामले में एक कनाडाई नागरिक को फांसी दी जानी तय हो गई है।
रॉबर्ट लॉयेड शेलेनबर्ग नाम के इस कनाडाई नागरिक ने मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई।
कोर्ट ने कहा कि रॉबर्ट के खिलाफ दोष साबित करने के लिए ‘पर्याप्त सबूत’ हैं।
हालांकि रॉबर्ट को पहले 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी लेकिन साल 2019 में अदालत ने कहा कि उनकी सजा कुछ अधिक ही उदार है।
इसके बाद रॉबर्ट पर दोबारा मुकदमा चलाया गया और फिर मौत की सजा सुनाई गई।
अदालत का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब कनाडा और चीन के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं।
चीन में साल 2014 में रॉबर्ट शेलेनबर्ग को चीन से ऑस्ट्रेलिया भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाने की कोशिश के आरोपों में हिरासत में लिया गया था।
शेलेनबर्ग इन आरोपों से इनकार करते हैं। उनका कहना है कि वो चीन महज एक पर्यटक के तौर पर गए थे।
यह भी पढ़े : 7 अगस्त जेवलिन थ्रो डे घोषित, नीरज चोपड़ा ने कहा- अगला लक्ष्य 90 मीटर
यह भी पढ़े : कोरोना : 147 दिनों में सबसे कम नए मामले, 24 घंटे में 28,204 केस
यह भी पढ़े : बीजेपी सांसद का दावा, जेपी की किडनी खराब करने लिए इंदिरा गांधी ने…
कनाडा में हिरासत में हैं चीनी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी
चीनी अदालत के इस फैसले की चीन में कनाडा के राजदूत डोमिनिक बार्टन ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह ‘महज संयोग’ नहीं है कि कनाडाई नागरिक की फांसी का फैसला ऐसे वक्त में आया है जब चीनी कंपनी ख़्वावे की सीनियर एग्जिक्युटिव मेंग वांगझू के प्रत्यर्पण का मामला कनाडा में चल रहा है।
मेंग वांगझू चीनी टेलिकॉम कंपनी ख़्वावे के संस्थापक रेन झेंग्फेई की बेटी हैं और उन्हें अमेरिका के वॉरंट पर कनाडा में हिरासत में रखा गया है।
यह भी पढ़े : Varanasi : घाट जलमग्न होने से अंतिम संस्कार करना भी हुआ मुश्किल
यह भी पढ़े : कोरोना काल में रोजगार छिनने से भीख मांगने को मजबूर हुए अनेक लोग : रिपोर्ट
यह भी पढ़े : मुस्लिम विरोधी नारेबाजी मामले में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय गिरफ्तार
साल 2019 में रेन झेंग्फई ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। कनाडा इस मामले में चीन पर ‘होस्टेज डिप्लोमैसी’ का आरोप लगाता रहा है।
वहीं, चीन का कहना है कि इन दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध नहीं है।