Tuesday - 29 October 2024 - 10:44 AM

टीजीटी में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते पकड़ी गई छात्रा

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. टीजीटी परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक महिला इलेक्ट्रानिक डिवाइस के ज़रिये नक़ल करती हुई पकड़ी गई है. पुलिस और परीक्षा से जुड़े अधिकारी लगातार इस महिला से पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है कि इस महिला के तार किसी रैकेट से जुड़े हुए हैं. दूसरी तरफ अम्बेडकरनगर में परीक्षार्थियों ने टीजीटी परीक्षा का बहिष्कार इसलिए कर दिया क्योंकि आरोप है कि पेपर आधा घंटा पहले ही खोल लिया गया ताकि नक़ल कराई जा सके.

जौनपुर में शनिवार को टीजीटी परीक्षा के दौरान टीडी कालेज के कला संकाय भवन के कमरा नम्बर 36 से प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के ज़रिये नक़ल करते हुए पकड़ा. महिला को तुरंत पुलिस हिरासत में दे दिया गया. इस महिला ने पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. अब परीक्षा से जुड़े अफसर और पुलिस दोनों मिलकर उसका सच उगलवाने की कोशिश कर रहे हैं. यह माना जा रहा है कि इस महिला के तार किसी बड़े रैकेट से जुड़े हुए हैं. माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा वर्ष 2021 के लिए सात व आठ अगस्त को यह परीक्षा करवा रहा है. 12603 पदों के लिए सात लाख दस हज़ार 854 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें : CBI ने जज उत्तम आनंद की मौत का सीन रीक्रियेट किया

यह भी पढ़ें : अब भगवान कृष्ण की शरण में जाना चाहती हैं यह दबंग IPS

यह भी पढ़ें : अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, मेरे पिता को कुछ कहा तो…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?

जौनपुर में एक तरफ टीजीटी परीक्षा के दौरान एक महिला इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नक़ल करती हुई पकड़ी गई तो दूसरी तरफ अम्बेडकरनगर में किसान इंटर कालेज में आयोजित टीजीटी परीक्षा का छत्रों ने इसलिए बहिष्कार कर दिया क्योंकि यहाँ पेपर आधे घंटे पहले ही खोल लिया गया, लेकिन छात्रों को आधा घंटा बाद दिया गया. छात्रों का आरोप है कि नक़ल कराने के लिए पेपर आधा घंटा पहले खोला गया. परीक्षा बहिष्कार की खबर मिलते ही कालेज में डीएम और एसपी समेत सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँच गए और किसी भी छात्र को कालेज से बाहर नहीं निकलने दिया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com