जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के आम नेता तक हर काम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। देश में कोई समस्या आती है उसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है।
जैसे प्रधानमंत्री हर काम के लिए नेहरू व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं वैसे ही अब उनके मंत्री, विधायक व नेता भी करने लगे हैं। पिछले दिनों पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों ने असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा का जिम्मेदार कांग्रेस, इंदिरा व राजीव गांधी को ठहराया था। अब ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में हुआ है।
मध्य प्रदेश इन दिनों बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। एमपी के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस हालात के लिए राज्य के एक भाजपा विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि सूबे में भाजपा की सरकार है।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि नदियां जोड़ों, लेकिन मनमोहन अंकल ने 10 साल तक कुछ किया ही नहीं।
विधायक शर्मा की यह टिप्पणी पत्रकारों के उस सवाल के जवाब पर आई, जिसमें पूछा गया था, “मौसम विभाग (आईएमडी) ने ग्वालियर और चंबल संभाग के लिए चेतावनी दी थी। ऐसे में कांग्रेस मौजूदा सरकार पर लापरवाह रवैए का आरोप लगा रही है। अगर ढ्ढरूष्ठ चेता चुका था, फिर बाढ़ पीडि़तों के लिए काम क्यों न हुआ?”
यह भी पढ़े : ओलंपिक में गईं हॉकी खिलाड़ी के परिवार ने लगाया आरोप, कहा- हार से भड़के लोगों ने हमें…
यह भी पढ़े : गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए ट्विटर ने उठाया ये कदम
इस सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा, “अरे भाई, पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी खुलेआम देश को चेताकर गए थे कि नदियों को जोड़ो। मनमोहन सिंह अंकल ने कौन सी नदी जोड़ी, बताओ, इसका जवाब क्यों नहीं दे रहे? हर आदमी के हाथ में तो गूगल है आजकल। हर आदमी बता देगा कि कल कहां पानी गिरेगा, कितने फीसदी वर्षा होगी और सूरज निकलेगा या नहीं। उससे कौन सी नई बात है।”
मध्यप्रदेश में बाढ़ के लिए Manmohan Singh और Congress पार्टी ज़िम्मेदार
‘अटल जी ने बोला था कि नदियां जोड़ो लेकिन मनमोहन अंकल ने 10 साल तक कुछ नहीं किया”
: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान #MadhyaPradeshflood @JournalistVipin pic.twitter.com/HPtNjHDSi6
— News24 (@news24tvchannel) August 5, 2021
बकौल शर्मा, ” आपके महमोहन अंकल 10 साल पीएम रहे थे, आप बता दीजिए कि उन्होंने कौन सी नदी जोड़ी। ऐसे में बाढ़ और त्रासदियों के जिम्मेदार है, तो कांग्रेस है। पर बीजेपी ने तय किया है कि हम चार से पांच सालों में इस तरह से योजना बनाएंगे कि आने वाली भयानक बाढ़ और सूखे के कारण पनपने वाली परेशानियों का हल निकाला जा सके।”
ग्वालियर-चंबल में 12 मरे
पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभागों में बाढ़ से मची तबाही से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोग घायल हुए है।
यह भी पढ़े : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 5 लाख का बीमा
यह भी पढ़े : कैप्टन के प्रमुख सलाहकार के पद से पीके ने क्यों दिया इस्तीफा?
हालांकि, गुरुवार को अब इन दोनों संभागों में बचाव अभियान समाप्त कर राहत कार्य शुरू किया गया। ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना ने बताया कि कल बुधवार तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत होने की रिपोर्ट मिली।