जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला ने इंटर की परीक्षा पास कर ली है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड का आज बृहस्पतिवार को परिणाम निकला तो इस अपना रिज़ल्ट देखने को 87 साल के छात्र ओमप्रकाश चौटाला भी काफी बेचैन थे.
कोरोना महामारी की वजह से इस साल किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है. सभी पास हो गए तो चौटाला जी भी पास हो गए मगर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने ओमप्रकाश चौटाला का रिजल्ट यह कहते हुए रोक लिया है कि वह इंटर में पास हो गए हैं लेकिन रिज़ल्ट रोका गया है क्योंकि उन्होंने हाईस्कूल में अंग्रेज़ी विषय का पेपर नहीं दिया था. बोर्ड ने कहा है कि वह अगर आगे की शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें हाईस्कूल की अंग्रेज़ी की परीक्षा का पेपर पास करना होगा.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगवीर सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से परीक्षाएं नहीं हुई थीं. इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का साल न खराब हो जाए इसलिए सभी बच्चो को 33 फीसदी अंक देकर पास कर दिया गया है. उन्होंने बताया की 39 हज़ार विद्यार्थियों में से छह विद्यार्थियों का रिज़ल्ट रोका गया है. उनमें ओमप्रकाश चौटाला भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस बतायेगी किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें : चरित्रों को गढ़ने में वेशभूषा सबसे महत्वपूर्ण होती है
यह भी पढ़ें : रवि दहिया ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल
यह भी पढ़ें : तेज प्रताप की सम्पत्ति ही दिखाने लगी उनकी विधायकी को आँख
किसान नेता और देश के उप प्रधानमन्त्री रहे ताऊ नाम से मशहूर चौधरी देवीलाल के पुत्र चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ज़मीनी नेता हैं. अपनी क्षेत्रीय पार्टी के बल पर वह चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का इल्जाम लगा था. जिसकी वजह से उन्हें दस साल की सज़ा काटनी पड़ी. जेल में सज़ा काटने के दौरान ओमप्रकाश चौटाला ने पढ़ाई करने का फैसला किया. चौटाला अभी हाल ही में जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंचे हैं.