जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है. 110 एकड़ ज़मीन पर बनाए जा रहे भव्य राम मन्दिर में दिसम्बर 2023 से पूजन और दर्शन शुरू हो जाएगा. बीजेपी 2024 के चुनाव में जनता के बीच राम मन्दिर का वादा पूरा करने के नारे के साथ जायेगी. 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव है. चुनाव के समय मन्दिर निर्माण की गति अपने चरम पर होगी.
राम मन्दिर निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है. भक्तों ने दिल खोलकर मन्दिर के लिए दान किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि राम मन्दिर निर्माण पर करीब एक हज़ार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
राम मन्दिर के साथ ही वहां एक रिसर्च सेंटर बनाया जा रहा है. जिन-जिन देशों में रामायण लिखी गई हैं वह यहाँ बनने वाले म्यूजियम में दिखेंगी. राम मन्दिर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि सूर्य की रौशनी सीधे रामलला पर पड़े.
2022 में विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी यह बात सभी को याद दिलायेगी कि राम मन्दिर का वादा पूरा हो रहा है. चुनाव से पहले अयोध्या में एक ऐसा व्यू पॉइंट बनाया जायेगा जहाँ से राम मन्दिर निर्माण की गति को देखा जा सकेगा. राम भक्त अपनी आँखों से राम मन्दिर का निर्माण देख पाएंगे.
अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि पांच अगस्त को राम मन्दिर के भूमि पूजन को एक वर्ष पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर अयोध्या आने वाले राम भक्त अपनी आँखों से राम मन्दिर का निर्माण होते हुए देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए 65 कंपनियां आगे आईं
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के 140 शहरों पर तालिबान का कब्ज़ा
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में महिलाओं के अलग से जेल…
यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम में जज के जबड़े और सर की हड्डियां टूटी मिलीं