जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को बड़ाकदम उठाते हुए अपने पद से किनारा करते हुए इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ पीएमओ में यह दूसरा इस्तीफा है क्योंकि इसी साल मार्च के माह में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने भी अपना पद छोड़ दिया था और इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर
अमरजीत सिन्हा के बारे में
बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। हालांकि पिछले साल अमरजीत सिन्हा को पीएम मोदी का सलाहकार बनाया गया था। हालांकि उन्होंने अपने पद से क्यों किनारा किया है इसको लेकर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में भी उन्होंने अहम जिम्मेदारी निभायी थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : गुल पनाग ने पीएम मोदी का किया घेराव, कहा- हमारे पीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
अमरजीत सिन्हा ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर हुए थे और इसके बाद उनको नई जिम्मेदारी मिली थी और पीएम का सलाहकार नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के बयान को बताया अबूबक्र बगदादी का बयान
यह भी पढ़ें : मोहर्रम को लेकर आया एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटिकल बयान
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने सरकारी मशीनरी को अपना एजेंट बना लिया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?