जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सलाखों के पीछे हैं। पॉर्न वीडियो केस में जेल में बंद है। मामला कोर्ट में है लेकिन राज कुंद्रा की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
अभी तक उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उधर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अब इस पूरे मामले में आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर लम्बी पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में साफ कर दिया है कि वो इस पूरे विवाद पर अभी फिलहाल किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगी क्योंकि मामला अभी कोर्ट में है।
बॉलीवुड एक्ट्रेसशिल्पा शेट्टी ने ट्वीटर पर अपना स्टेटमन्ट् लिखते हुए कहा है कि मैंने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, आगे भी नहीं करुंगी क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, कि हां, पिछला कुछ दिन मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा रहा है. मेरे और परिवार के ऊपर बहुत सारे आरोप लगे हैं. मुझे ट्रोल किया गया है। सिर्फ मुझे ही नहीं मेरे परिवार को भी इसमें घसीटा गया है। मैंने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है, आगे भी नहीं करुंगी क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है। आप लोग मेरी तरफ से गलत कोट लिखना बंद करें।
यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के बयान को बताया अबूबक्र बगदादी का बयान
यह भी पढ़ें : मोहर्रम को लेकर आया एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटिकल बयान
पुलिस ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को 10 अन्य लोगों के साथ पोर्नोग्राफी तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता माना है।
यह भी पढ़ें :कुंद्रा केस में आरोपी तनवीर हाशमी का खुलासा- पोर्न नहीं, न्यूड सीन…
यह भी पढ़ें : कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
राज कुंद्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 और पोर्नोग्राफी दिखाने के आरोप में 292 और 293 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि 19 जुलाई से बंद राज कुंद्रा को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई थी। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा की दो ऐप से 51 अश्लील फिल्में मिली थी ऐसे में शिल्पा शेट्टी के पति की और मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
इसकी जानकारी हाल ही में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है।