Tuesday - 29 October 2024 - 11:28 PM

राजस्थान : BJP सांसद ने मनाही के बावजूद आमागढ़ किले पर फहराया झंडा

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले में झंडा फहराया है। जरूरी बात यह है कि यहां पर ये सब चीज की मनाही है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आमागढ़ किले में पूजा करने की कोशिशों में थे लेकिन ऐसा करने से पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक लिया है।

जानकारी मिल रही है इस पूरे मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए है। दरअसल कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने पहले कथित तौर पर आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ दिया था।

मामला तब और आगे बढ़ गया जब किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज का झंडा आमागढ़ किले पर फहराया। हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसे करने से रोकने से नाकाम रही है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए बीजेपी सांसद हिरासत में लिया है लेकिन बीजेपी सांसद का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने ट्वीट कर झंडा फहराने का वीडियो साझा किया है और लिखा है, कि मुझे आमागढ़ फोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि मीना समुदाय के नेता और विधायक रामकेश मीणा द्वारा कुछ दिन पहले आमागढ़ किले में कथित तौर पर भगवा झंडा फाडऩे के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

यह भी पढ़ें : ज्यादा ब्याज का लालच देकर ठग लिए 290 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार  

 इसके बाद पुलिस ने विवाद बढ़ता देख लोगों से आमागढ़ किले में आने के लिए मनाही कर दी थी लेकिन भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पुलिस के इस फरमान को नहीं मानते हुए वहां पहुंचकर पहले किले पर झंडा फहराया।

यह भी पढ़ें :  कौन बनेगा जदयू का अगला अध्यक्ष?

यह भी पढ़ें :   जयंती विशेष : मुंशी प्रेमचंद भी कोई लेखक हैं

यह भी पढ़ें : सावधान! हर तीन में से एक की जान तक ले सकता है कोरोना का नया स्ट्रेन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com