जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने ऐशबाग ईदगाह स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इण्डिया में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली से मुलाक़ात की और उन्हें ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दी.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना के नेतृत्व में मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात करने गए थे. व्यापारियों ने मौलाना को बताया कि कोविड गाइडलाइंस की वजह से व्यापारियों ने ईद-उल-अजहा और उसके फ़ौरन बाद उनसे मुलाक़ात नहीं की थी.
व्यापारियों ने मौलाना को यह जानकारी भी दी कि कोरोना काल व्यापारियों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही बाज़ार लग पा रहा है. शनिवार और रविवार को लॉकडाउन है और बृहस्पतिवार को अमीनाबाद बाज़ार खुलने की वजह से साप्ताहिक बाज़ार नहीं लग पा रहा है.
व्यापारी नेताओं ने मौलाना को यह जानकारी भी दी कि उन्होंने अपना प्रत्यावेदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और लखनऊ के डीएम को दिया है.
मौलाना खालिद रशीद ने व्यापारियों की आश्वस्त किया कि जहाँ भी उनकी ज़रूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे लेकिन व्यापारी हर हाल में कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और सभी लोग वैक्सीन लगवा लें ताकि वह अपने परिवार को बचा सकें. मौलाना ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार भी कुर्बानी करना ही सिखाता है. कोरोना काल में भले ही कम आमदनी हो लेकिन खुद को इस महामारी से बचाकर रखें.
यह भी पढ़ें : क्या बिहार में 15 अगस्त को तेजस्वी करने वाले हैं झंडारोहण
यह भी पढ़ें : कुरान की तौहीन करने वालों के सामाजिक बहिष्कार का फैसला
यह भी पढ़ें : My Gov. के मंच पर हाज़िर हुई सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …
मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात करने वालों में व्यापारी नेता विनोद कुमार गुप्ता, लक्ष्मण वर्मा, मोहम्मद इस्माइल, मक़सूद, अनस, घनश्याम यादव, शराफत हुसैन, विकास निगम, प्रदीप श्रीवास्तव, कलीम खान, बाबा और नीरज आदि शामिल हैं.